Money Transfer : एक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कैसे करे

bank account money transfer

Bank Account Money Transfer : दोस्तों आज के समय में एक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने के अनेक विकल्प मौजूद है. डिजिटल बैंकिंग के ज़माने में आपको money transfer करने के लिए अब पहले जैसे इन्तेज़ार नहीं करना पड़ता. आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन ही फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है. इसके अलावा ऑफलाइन भी बैंक ब्रांच से किसी भी खाते में रकम भेज सकते है.

वर्तमान समय में एक बैंक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने के विभिन्न तरीको के बारे में हम आपको बताने वाले है. किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा भेजने के लिए आपको उस पैसा प्राप्त करने वाले व्यक्ति का खाता नंबर और आईएफएससी कोड मालुम होना चाहिए हालंकि कुछ तरीको में आपको इसकी भी जरुरत नहीं पड़ती.

also read : कैशलेस भुगतान के आसान तरीके

How to transfer money from one account to another bank account

1. RTGS (Real Time Gross Settlement)

RTGS एक बैंक से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करने का सबसे तेज तरीका. इसमें पैसा रियल टाइम में ट्रान्सफर हो जाता है. RTGS का इस्तेमाल बड़ी रकम को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है इसकी मिनिमम लिमिट 2 लाख रूपए है ऊपरी सीमा की कोई लिमिट नहीं है. RTGS आप बैंक ब्रांच से या फिर अगर आप नेट बैंकिंग का प्रयोग करते है तोह ऑनलाइन ही कर सकते है. RTGS से मनी ट्रान्सफर करने पर कुछ चार्ज भी लगता है जोकि आप द्वारा भेजे गए अमाउंट पर निर्भर करता है.

2. NEFT  (National Electronic Fund Transfer)

NEFT की शुरुआत 2005 में हुई थी. NEFT रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा संचालित सर्विस है. दिसम्बर 2019 में नेफ्त को 24x7 active कर दिया गया है. इसमें RTGS जैसी मिनिमम लिमिट नहीं है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको से एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट रकम भेजने के लिए NEFT का उपयोग कर सकते है.

3. IMPS (Immediate Payment Service)

 भारत के लगभग हर बैंक की अपनी मोबाइल बैंकिंग एप्प है. अपने खाते के लिए मोबाइल बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट कर आप ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है. IMPS के माध्यम से पैसे दुसरे बैंक तुरंत ट्रान्सफर हो जाते है. IMPS सर्विस का उपयोग आप 365 दिन हॉलीडेज वाले दिन भी कर सकते है. IMPS से आप किसी भी बैंक के खाते में रकम भेज सकते है. IMPS सर्विस नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित है.

4. UPI (Unified Payment Interface)

UPI के माध्यम से एक बैंक से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजना मोबाइल रिचार्ज करना जितना ही आसान है. आपने Google Pay , PhonePe , Amazon Pay जैसी एप्प के बारे में तोह सुना ही होगा ये सब UPI पर ही काम करती है. UPI NPCI द्वारा संचालित सर्विस है इसमें आप किसी भी UPI एप्प को अपना बैंक अकाउंट से लिंक कर सीधे अपने खाते से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. UPI से आप मोबाइल नंबर , UPI आईडी या बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड की मदद से मनी ट्रान्सफर कर सकते है.

5. ATM Machine 

भारत में बहुत सारे ऐसे बैंक है जो एटीएम से फण्ड ट्रान्सफर की सुविधा देते है. इसके लिए आपके पास उस बैंक का डेबिट कार्ड होना चाहिए. एटीएम पर जाकर फण्ड ट्रान्सफर का विकल्प चुनकर beneficiary का बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड या फिर card to card भी पैसा दुसरे बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जा सकता है.

6. Bank Cheque

चेक सबसे पुराना तरीका है एक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने है जो आज भी पॉपुलर है. बैंक चेक से आप किसी भी व्यक्ति के खाते में मनी ट्रान्सफर कर सकते है. चेक से पेमेंट होने पर पैसा प्राप्त करने में आपको बाकि methods से ज्यादा समय लगता है.

also read :
 
तोह ये थी जानकारी एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रान्सफर करे के तरीको के बारे में उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी.
और नया पुराने