Google Pay UPI ID कैसे बनाये

google pay upi kaise banaye


Google Pay UPI ID kaise banaye : इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google Pay app क्या है google pay id कैसे बनाते है और इसके क्या फायदे है.

Google Pay एक mobile payment app है. ये एप्प UPI पर काम करता है मतलब इसके द्वारा किये जाने वाला digital payment सीधे आपके लिंक बैंक अकाउंट से होता है. इस एप्प को गूगल ने बनाया है इसलिए इस ये एप्प बिलकुल secure और विस्वसनीय है.

Google Pay के द्वारा आप किसी को भी online पैसे भेज और रिसीव कर सकते है इसके साथ ही इससे आप मोबाइल , DTH recharge, बिलों का भुगतान आदि अन्य बहुत सारे काम भी कर सकते है.

Google Pay UPI ID kaise banaye 

गूगल पे का उपयोग करने के लिए आपके पास smart phone , बbank account और debit card होना अनिवार्य है. अगर आपके पास ये तीनो चीजे है तोह आप कुछ ही देर में Google Pay पर account बनाकर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते है.

google pay app आप उसी फ़ोन में install करे जिसका नंबर आपके bank account से link हो.

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाते है

  • सबसे पहले आप google play store या apple store में जाकर Google Pay app डाउनलोड करे.
  • Google Pay app डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और अपनी language select करे और next पर क्लिक कर दे.
  • Enter Mobile Number : यहाँ आपको वो mobile number डालना है जो नंबर बैंक में registered है. मोबाइल नंबर डालने के बाद next पर tap करे.


  • अगले स्टेप में आपको अपनी email id डालनी है और continue करना है. अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जो अपने आप verify होगा. यदि automatic verify न हो तोह आप इसे स्वयं दिए गए बॉक्स में इंटर कर verify कर ले.
  • अगले स्टेप में आप लॉक सेलेक्ट करना है इसमें आप screen lock सेलेक्ट कर सकते है या फिर नया 4 digit google pin भी create कर सकते है.
  • आपका Google Pay account बन चूका है अब बारी है इसमें अपना bank account link करने की.

Google Pay app में Bank Account लिंक कैसे करे

गूगल पे अकाउंट बनाने के बाद बारी आती है इसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक करने की. बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे.
  • Google Pay एप्प को ओपन कर सामने स्क्रीन पर दिख रहे अपने नाम पर क्लिक करे. इसके बाद "Add Bank Account"  पर क्लिक करे.
  • अगले स्टेप में आपको दिए गए बैंकों की लिस्ट में से अपना बैंक जिसमे आपका अकाउंट है उसे सेलेक्ट करना है.

  • अब आपको   Create UPI PIN के आप्शन पर क्लिक कर अपने एटीएम डेबिट कार्ड की डिटेल इंटर कर 4 digit UPI PIN generate कर लेना है.

  • अब आपका बैंक अकाउंट google pay से लिंक हो गया है अब आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से पैसो का लेनदेन कर सकते है.

Google Pay एप्प से डिजिटल पेमेंट करने पर आपको कई सारे ऑफर्स और कैशबैक भी मिलता है. इसमें आपको रेफ्रेरल बोनस भी मिलता है मतलब अगर कोई आपके referral लिंक से इस एप्प को डाउनलोड करेगा तोह आपको और आपके दोस्त को बोनस कॅश मिलेगा.
और नया पुराने