Bank of Baroda (BOB) net banking first time login कैसे करे


Bank of Baroda net banking first time login : इस पोस्ट में आप जानेगे की 
 बैंक ऑफ़ बडौदा नेट बैंकिंग में पहली बार login कैसे करे. दोस्तों जैसा की आप जानते है Bank of Baroda Net banking को activate कर आप अपने कई सारे काम घर बैठे ही कर सकते है. यदि आपको नहीं मालुम की Bank of Baroda में नेट बैंकिंग कैसे activate करते है तोह आप हमारी Bank of Baroda Net banking online कैसे activate करे वाली पोस्ट पढ़ सकते है. 

Bank of Baroda Internet Banking First Time Login

यदि आपने Bank of Baroda Net banking activate कर ली है तोह इस पोस्ट में मै आपको बताने वाला हूँ की Bank of Baroda Net banking में First time login कैसे करे.

First time login in BOB Net Banking Account

Bank of Baroda Net banking activate करने पर आपको एक User ID और login password मिलता है जिसका उपयोग कर आप अपने online account में login करेंगे.

  • सबसे पहले आप Bank of Baroda net banking साईट पर जाये यहाँ आपको "Retail User" का option दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • Retail user पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको "USER ID" का option दिखेगा यहाँ आप अपनी user id enter करे.
  • अब आपको अपना registered mobile number डालना है. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है.
  • अपना OTP screen पर दिए बॉक्स में इंटर कर सबमिट कर दे.
  • अगले पेज आपको अपना User ID और Password डालकर enter करना है.
  • अगली स्क्रीन पर आपको "Enroll Now" का option दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • अब आपको अपना "security task" पूरा करना है. जिसमे आपको एक personal message type करना है जो आपको login करते समय पेज पर दिखाई देगा जिससे आप सुनिश्चित कर सके की आप सही जगह login हुए है.
  • दुसरे task में आपको "5 security questions" के जवाब देने है. इनके जवाब आप लिखकर रख ले.
  • इसके बाद आपको अपना "Sign on password" और Transaction password change करना है.
  • ☺ इसके बाद आप तैयार है Bank of Baroda Net banking का इस्तेमाल करने के लिए.
आप अपनी बैंक ऑफ़ बडौदा इन्टरनेट बैंकिंग की डिटेल हमेशा गोपनीय रखे और इन्हें किसी के साथ भी शेयर ना करे ऑनलाइन बैंकिंग इस्तेमाल करने के बाद log out करना ना भूले. ब्राउज़र में भी पासवर्ड save ना करे इस तरह आपका अकाउंट हमेशा सुरक्षित रहेगा.

ये थी जानकारी पहली बार बैंक ऑफ़ बड़ोदा में नेट बैंकिंग में login और security सेटअप कैसे करे की. बैंक ऑफ़ बडौदा में इन्टरनेट बैंकिंग सम्बन्धी किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप अपनी ब्रांच में विजिट करे या कस्टमर केयर को कॉल करे. 



How to login first time in bank of baroda net banking account. BoB net banking first time login. बैंक ऑफ़ बडौदा नेट बैंकिंग में पहली बार login कैसे करे.
और नया पुराने