Kotak 811 Savings Account : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की kotak mahindra bank में online zero balance savings account कैसे open करे. स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट के ज़माने में अब आप बचत खाता भी ऑनलाइन खोल सकते है. यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक में बचत खाता खोलने की सोच रहे है तोह आप ये काम घर बैठे ही कर सकते है.
Kotak 811 Zero Balance Savings Bank Account Open Online
दोस्तों जैसा की आप जानते है kotak mahindra bank private sector का एक प्रमुख बैंक है. कोटक महिंद्रा बैंक नोट बंदी के बाद एक नए online digital savings account खोलने की सुविधा शुरू की है जिसका नाम है Kotak 811 savings account . जैसा की आपको मालुम होगा की नोटबंदी की तारीख 8 नवम्बर थी ये नाम उसी पर आधारित है. Kotak Mahindra Bank Savings Account Open Online
Kotak 811 खाता खोलना पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया पर आधरित है इसके लिए आपको किसी बैंक की ब्रांच जाने की जरुरत नहीं आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से कुछ ही मिनट में एक नया सेविंग अकाउंट खोल सकते है और अकाउंट नंबर भी आपको तुरंत मिल जाता है. Kotak 811 account खोलने के लिए आपको सिर्फ दो दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी Aadhaar Card and Pan Card.
Kotak 811 account में आप ऑनलाइन माध्यम या फिर बैंक ब्रांच में विजिट कर पैसे जमा कर सकते है.
Kotak Mahindra Bank Savings Account को आपको एक साल एक अन्दर bank branch जाकर KYC से verify करना होगा नहीं तोह एक साक बाद आपका कहत बैंक कर दिया जायेगा. KYC complete करने के बाद आपके खाते की limitations भी खत्म हो जाएँगी. आप फिजिकल कार्ड और चेक बुक के लिए भी अप्लाई कर सकते है.
दोस्तों देखा आपने Kotak Mahindra Bank Savings Account online खोलना कितना आसान और सुविधाजनक है. कोटक महिंद्रा बचत खाता आप कुछ ही मिनट में खोल सकते है और ढेर सारी बैंकिंग सुविधायो का लाभ उठा सकते है.
Kotak 811 saving account के फायदे
- जीरो बैलेंस के साथ अकाउंट खोलने की सुविधा
- इसमें आपको 6 % की दर से interest मिलता है.( ब्याज दरो में बदलाव संभव)
- इसमें आपको एक Virtual Debit Card भी मिलता है जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग के साथ ही कई सारे काम कर सकते है.
- नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग और UPI की सुविधा भी आपको मिलती है.
Kotak 811 में ऑनलाइन खाता कैसे खोले
सबसे पहले Kotak 811 खाता खोलने के लिए आपके पास smart phone android या ios होना चाहिए. इसके साथ ही अपने पास पैन कार्ड और आधार कार्ड भी रखे.- सबसे पहले आप Google Play Store से Kotak 811 app download इंस्टाल करे.
- एप्प इंस्टाल करने के इसे open करे और स्क्रीन पर दिख रहे option Get Started now पर क्लिक करे.
- अगले step में आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर continue पर क्लिक करना है.
- अगले पेज पर आपको OTP डालना है जो आपके मोबाइल पर आया है.
- अब आप अपना 12 अंको का आधार नंबर डाले और उसके अगले पेज पर अपना Gender और Date of birth डाले.
- इसके बाद आपको अपना पूरा एड्रेस सही से डालना है और अगले पेज Pan Number और Annual income की जानकारी देनी है.
- अगले पेज पर आपको अपना Marital Status , माता या पिता का नाम और email address डालना है.
- अगले step में आपको अपना 6 digit MPIN सेट करना और उसे कन्फर्म कर submit करना है.
- अब आपका Kotak 811 saving account open हो गया अगली स्क्रीन पर आपको अपनी बैंकिंग डेटल जैसे – Account number , CNR number, IFSC code , VPA दिखाई पड़ेगा.
Kotak 811 account में आप ऑनलाइन माध्यम या फिर बैंक ब्रांच में विजिट कर पैसे जमा कर सकते है.
Kotak Mahindra Bank Savings Account को आपको एक साल एक अन्दर bank branch जाकर KYC से verify करना होगा नहीं तोह एक साक बाद आपका कहत बैंक कर दिया जायेगा. KYC complete करने के बाद आपके खाते की limitations भी खत्म हो जाएँगी. आप फिजिकल कार्ड और चेक बुक के लिए भी अप्लाई कर सकते है.
दोस्तों देखा आपने Kotak Mahindra Bank Savings Account online खोलना कितना आसान और सुविधाजनक है. कोटक महिंद्रा बचत खाता आप कुछ ही मिनट में खोल सकते है और ढेर सारी बैंकिंग सुविधायो का लाभ उठा सकते है.