Zero Balance Savings Account के फायदे और नुकसान

Zero Balance Savings Account fayde nuksaan

Zero Balance Savings Account ke fayde aur nuksaan

जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट दोस्तों आज के समय में लगभग हर बैंक आपको ये account open करने की सुविधा दे रहा है. सरकारी बैंक हो या private आप किसी भी बैंक में ये खाता खुलवा सकते है. कुछ बैंक तोह online भी Zero Balance Savings Account खोलने की सुविधा दे रहे है जहाँ आप कुछ ही देर में ये अकाउंट ओपन कर सकते है.

Zero Balance Savings Account क्या होता है

जीरो बैलेंस अकाउंट को BSBDA (Basic Savings Bank Deposit Account) के नाम से भी जाना जाता है. ये अकाउंट उन लोगो के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जिन्हें अपने खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाये रखने में कठिनाई होती है. कम आये वाले व्यक्ति और स्टूडेंट्स ये अकाउंट खोलकर बिना किसी टेंशन के बैंकिंग सेवायो का लाभ ले सकते है. Zero Balance Savings Account के अनेक फायदे होने के साथ ही कुछ limits भी है.

Zero Balance Savings Account के फायदे


1. न्यूनतम बैलेंस बनाये रखने की जरुरत नहीं : जीरो बैलेंस अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा है की इसमें आपको न्यूनतम बैलेंस बनाये रखने की मजबूरी नहीं होती यदि आपके खाते में बैलेंस शून्य भी हो जाता है तब भी आपको कोई परेशानी नहीं होती आपसे किसी भी प्रकार का no balance charge नहीं लिया जाता है. वही सामान्य बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस से कम राशि होने पर बैंक चार्ज काटना शुरू कर देता है.

2. आसानी से खुल जाता है खाता : लगभग सभी बैंक आपको Zero Balance Savings Account खोलने की सुविधा देते है आप बैंक ब्रांच में जाकर न्यूनतम दस्तावेजो के साथ ये खाता खोल सकते है या फिर कुछ बैंक ऑनलाइन भी जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा देते है इसके लिए आपको aadhaar और pan card की जरुरत पड़ेगी e-KYC के माध्यम से कुछ ही देर में आपका अकाउंट कुल जाता है और आपको customer id और account number भी मिल जाता है.

3. डेबिट कार्ड की सुविधा : जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खोलने पर आपको ATM Card मिलता  है जिससे आप ATM  से पैसे निकालने के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है. ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने पर कुछ बैंक आपको तुरंत virtual debit card की सुविधा भी देते है.

4. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा : जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको मोबाइल बैंकिग और नेट बैंकिंग की सुविधा भी मिल जाती है जिससे मदद से आप balance enquiry से लेकर ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर के साथ ही बहुत सारी बैंकिंग सर्विसेज का लाभ ले सकते है.


Zero Balance Savings Account के नुक्सान

जीरो बैलेंस खाते में आप एक बार में एक लाख रूपए से ज्यादा जमा नहीं कर सकते और दो लाख से ऊपर का बैलेंस नहीं रख सकते. इसके साथ ही डेबिट से खर्च की लिमिट्स भी होती है.

दोस्तों आपको अपनी जरुरत को देखते हुए तय करना चाहिए की आपको जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहिए या नहीं.
और नया पुराने