एटीएम क्या है ? एटीएम का फुल फॉर्म

atm kya hota hai

ATM kya hai ? ATM ka full form

एटीएम के बारे में तोह आपको पता ही होगा और आप इसका उपयोग भी करते होंगे. इस पोस्ट में हम एटीएम मशीन से जुडी कुछ ऐसी जानकारी देने वाले है जिससे आप इसके बारे में और भी बहुत सी बाते जान पाएंगे.

एटीएम क्या है ?

एटीएम का पूरा नाम Automated Teller Machine होता है ये एक ऐसी electronic machine होती है जिसके जरिये आप अपने bank account से cash निकाल सकते है इसके साथ ही balance inquiry, fund transfer और pin change जैसे काम भी कर सकते है. एटीएम मशीन internet के जरिये जरिये काम करता है.

एटीएम मशीन को विभिन्न देशो में अलग – अलग नाम से जाना जाता है हमारे देश भारत और अमेरिका में इसे एटीएम मशीन कहते है तो यूके में इसे cash machine या cash point बोला जाता है. इस मशीन का उपयोग करने के लिए आपको एटीएम कार्ड की जरुरत होगी जिसे आप अपने बैंक से बनवा सकते है.

एटीएम मशीन का उपयोग सबसे पहले london में barclays bank में 1967 में किया गया था. इस मशीन के अविष्कारक John Shepherd Barron और उनकी सहयोगी टीम थी. इस मशीन में 6 डिजिट पिन का इस्तेमाल होता है. शेफर्ड के अनुसार उन्हें इस मशीन का आईडिया चॉकलेट डिस्पेंसर मशीन देखकर आया था. उन्होंने सोचा वो एक ऐसी मशीन बनायेंगे जिससे वो दुनिया में कही से भी पैसा निकाल सके.

एटीएम का फुल फॉर्म क्या है ?

ATM – Automated Teller Machine

भारत में पहली एटीएम मशीन 

आज तोह आपको जगह – जगह किसी ना किसी बैंक का एटीएम देखने को मिल जायेगा लेकिन क्या आप भारत के सबसे पहले एटीएम के बारे में जानते है . भारत में पहली एटीएम मशीन 1987 में मुंबई में लगी थी. इसे HSBC Bank ने लगाया था.


एटीएम कैसे काम करते है ?

ATM के hardwareके बारे में बात करे तोह इसमें एक CPU, PIN Pad (keyboard), monitor, card chip reader, slip printer होता है. ये मशीन इन्टरनेट के माध्यम से उस होस्ट प्रोसेसर से जुडी होती है जोकि बैंक से जुड़ा होता है.

जब आप अपना एटीएम कार्ड इस मशीन में इन्सर्ट करते है तोह आपका कार्ड बैंक के प्रोसेसर से कनेक्ट हो जाता है और आप secret pin के जरिये अपने कार्ड से कॅश से निकाल पाते है.

कितना सुरक्षित है एटीएम मशीन 

अगर आप कुछ सावधानी बरते तोह एटीएम मशीन का उपयोग करना बिलकुल सुरक्षित है. अभी आपने देखा होगा जो कार्ड जारी हो रहे है उनमे chip का प्रयोग हो रहा है क्यूंकि magnetic strip वाले कार्ड को hackers आसानी से हैक कर आपकी कार्ड डिटेल चुरा लेते थे. EMV chip वाले कार्ड को हैक करना काफी मुश्किल है.
और नया पुराने