ATM Card AMC kya hota hai ? AMC का फुल फॉर्म

atm card amc

ATM Card AMC meaning in hindi 

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की एटीएम कार्ड में amc का क्या मतलब होता है. इसका फुल फॉर्म क्या है.

जैसा की आप जानते बैंक द्वारा जारी एटीएम कार्ड के आपको कितने फायदे है ATM machine से cash निकालना हो या POS payment करना हो या फिर online shopping sites पर payment करना हो एटीएम कार्ड हर जगह काम आता है लेकिन एटीएम कार्ड का उपयोग करने के लिए बैंक आपसे कुछ चार्ज भी वसूलता है.

amc debit card kya hota hai

एटीएम कार्ड के लिए बैंक आपसे सालना कुछ charge वसूल करता है इसे ही amc कहते है. AMC का पूरा अर्थ Annual Maintenance Charge होता है जिसका हिंदी में मतलब होता है वार्षिक रखरखाव चार्ज. हर बैंक का AMC charge अलग – अलग होता है ये इस बात पर निर्भर करता है आप किस प्रकार का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहे है.

AMC का full-form – Annual Maintenance Charge

एटीएम कार्ड का AMC Charge कितना लिया जाता है 

आपसे एटीएम कार्ड का AMC कितना charge किया जायेगा ये बात पूरी तरह बैंक पर निर्भर है यदि आप international या ज्यादा transaction limit वाला कार्ड उपयोग करते है तोह ज्यादा amc देना होगा वही domestic use के लिए जैसे rupay atm card का amc काफी कम होता है. ये चार्ज 100 से लेकर 500 रूपए तक हो सकता है.

BSBD जीरो बैलेंस बेसिक अकाउंट में जारी होने वाले एटीएम कार्ड का कोई amc नहीं लिया जाता है ये पूरी तरह निशुक्ल होते है.

ज्यादा AMC से बचना है तोह अपनी जरुरत देखे 

यदि आपको एटीएम कार्ड पर लगने वाले अधिक amc से बचना है तोह आप अपनी जरुरत के हिसाब से ही एटीएम कार्ड का चुनाव करे यदि आपको जरुरत नहीं है तोह एटीएम कार्ड जारी ना करवाए या इसका विकल्प जैसे मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करे. इससे आप बेवजह के बैंकिंग चार्ज से बच सकते है.

atm card amc classic sbi charges in hindi

State Bank of India Debit Card Annual Maintenance Charges
  • SBI Classic Debit card AMC - 125/ + GST
  • SBI Silver / Global Debit Card AMC - 175/ + GST
  • SBI Yuva / Gold Debit Card AMC - 175/ + GST
  • SBI Paltinum Debit Card AMC - 250/ + GST

पीएनबी एटीएम कार्ड amc charges क्या है

  • PNB Debit Card AMC - 150/
  • PNB Classic Debit Card PMJDY - Nil

अब आप जान गए होंगे की एटीएम कार्ड के लिए amc का क्या मतलब होता है.


atm card amc means in hindi. atm amc charges in hindi. atm pending amc meaning in hindi.
और नया पुराने