एटीएम , डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है

difference between atm debit and credit card

Difference between ATM , debit and credit card : इस पोस्ट में आप जानेंगे की ATM, debit card और credit card में क्या अंतर होता है. बैंक कार्ड्स का प्रयोग हम एटीएम मशीन से पैसे निकालने , ऑनलाइन पेमेंट करने , बैलेंस चेक करने के लिए करते है. कार्ड के प्रयोग से आपको अपनी जेब में नकदी रखने से आजादी मिल जाती है और ये सुरक्षा की दृष्टी से भी अच्छा है. हमारा बैंक हमे कई तरह के कार्ड ऑफर करता है आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी विकल्प चुन सकते है. 

एटीएम , डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है

Cashless payments के लिए कार्ड्स का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है इन कार्ड्स को आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते है. कुछ सावधानियो का ध्यान रख कार्ड्स का उपयोग पूरी तरह सुरक्षित है. भारत में जन धन योजना के तहत करोड़ो अकाउंट ओपन किये गए है जिनमे खाताधारक को rupay debit card भी जारी किये गए है. यदि आपके मन में bank cards को लेकर कुछ सवाल है है जैसे bank cardsकितने प्रकार के होते है इन्हें कौन जारी करवा सकता है इनमे क्या अंतर होता है इन्ही सब के जवाब हमने देने का प्रयास किया है.

बैंक कार्ड तीन प्रकार के होते है ATM card , debit card और credit card. इनमे से आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी कार्ड बैंक से अप्लाई कर बनवा सकते है. अब यहाँ सवाल ये उठता है की कौन सा कार्ड आपके लिए सही है इसी लिए हम आपको इन तीनो कार्ड में क्या अंतर है बता रहे है.

Difference Between an ATM , Debit and Credit Card

ATM Card : एटीएम कार्ड का उपयोग हम एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए करते है. मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको एक चार अंको का पिन डालना पड़ता है. एटीएम कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होता है. एटीएम की सेवा के लिए बैंक आपसे वार्षिक शुल्क भी वसूल करता है.

Debit Card : डेबिट कार्ड बिलकुल एटीएम कार्ड की तरह ही काम करता है. लेकिन ये एटीएम कार्ड से कुछ एडवांस है डेबिट कार्ड से एटीएम से पैसे निकालने के साथ ही आप online payments और merchant shops पर भी कार्ड स्वाइप कर पेमेंट कर सकते है. इसमें भी आपको एक चार अंको के पिन की जरुरत पड़ती है. Debit card हमारे बैंक अकाउंट से link होता है इस उपयोग करने के लिए हमारे खाते में बैलेंस मौजूद होना अनिवार्य है. डेबिट कार्ड कई प्रकार के होते है जैसे – Rupay , Visa और Master Card. डेबिट कार्ड कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक में खाता है बनवा सकता है.

डेबिट कार्ड से एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए 4 DIGIT PIN का उपयोग होता है वही online payment करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आये OTP password को confirm करना होता है.

Credit Card : क्रेडिट कार्ड का उपयोग हम online shopping और POS terminals पर कर सकते है. क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए आपके बैंक में balance होना जरुरी नहीं है क्युकि क्रेडिट कार्ड से आप उधार शॉपिंग करते है और बाद में बैंक आपसे वो रकम रिकवर करता है. क्रेडिट कार्ड आसानी से नहीं बनता इसके लिए आपको कुछ ज्यादा शर्ते पूरी करनी पड़ती है. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास फिक्स income proof होना चाहिए या फिर fixed deposit पर भी कुछ बैंक आपको credit card offer करते है.

Read More :-



difference between atm card ,debit card and credit card. debit card , atm card aur debit card me antar.
और नया पुराने