Rupay ,Visa और MasterCard में अंतर

rupay visa aur master card me kya antar hota hai

Rupay ,Visa और MasterCard में अंतर : आज के दौर में लगभग हर व्यक्ति एटीएम या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता है. डेबिट कार्ड कई प्रकार के होते है जैसे - मास्टर कार्ड, वीसा और रुपे कार्ड. वीसा और मास्टर कार्ड तोह काफी समय से चलन में है लेकिन अब भारत का अपना रुपे कार्ड भी आ गया है और इसके उपयोगकर्ता भी तेजी से बढ़ रहे है. लेकिन क्या आपको मालुम है की वीसा , मास्टर और रुपे कार्ड में अंतर क्या होता है. आज की इस पोस्ट में हम इसी पर बात करेंगे.

मित्रो आप जब एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते है तोह आपसे पूछा जाता है की आपको कौन सा कार्ड चाहिए आपके पास जो भी एटीएम कार्ड होता है उस पर ये लिखा भी होता है जैसे - Rupay , Visa , MasterCard. आपको अपनी जरुरत के हिसाब से ही ATM-Debit Card का चुनाव करना चाहिए इससे आपके पैसो की काफी बचत होगी.

Rupay ,Visa और MasterCard में अंतर

1. Payment Gateway 

जैसा की शायद आप जानते होंगे की debit card से लेनदेन के लिए एक payment gateway की जरुरत होती है. यहाँ Visa और MasterCard विदेशी पेमेंट गेटवे (american companies) पर कार्य करते है जिसका सर्वर अमेरिका (USA) में है. वही रुपे कार्ड भारत में मौजूद स्वदेसी पेमेंट गेटवे NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा संचालित है. भारत विश्व का छठा देश है जिसका अपना पेमेंट गेटवे है.

2. Type of Card 

अगर कार्ड के प्रकार की बात की जाए तोह वीसा और मास्टर कार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध है लेकिन रुपे कार्ड अभी तक केवल debit card के रूप में ही जारी होता है. अब कुछ बैंकों ने rupay credit card भी जारी करना शुरू कर दिया है.

3. Processing Fee 

वीसा और मास्टर विदेशी पेमेंट गेटवे पर आधारित है इसलिए इनका processing fees ज्यादा है वही रुपे कार्ड का स्वदेशी payment gateway होने के कारण इसका processing fees कम है . उदहारण के लिए यदि रुपे कार्ड से transactions पर 2.50 रूपए लगते है तो visa , mastercard से उतने ही transaction के 3.25 रूपए लगते है. मतलब स्वदेशी payment gateway वाले कार्ड का उपयोग करना कम खर्चीला है.

4. International Acceptance 

Rupay Card को अभी तक आप सिर्फ भारत में ही उपयोग कर सकते है देश के बाहर ये कार्ड मान्य नहीं है वही Visa और MasterCard International Card है और अधिकतर देशो में मान्य है जिससे आप इनका उपयोग देश के बाहर भी कर सकते है.

5. Security 

विदेशी payment gateway पर काम करने के कारण आपके वीसा और मास्टर कार्ड का डाटा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शेयर होता है लेकिन रुपे कार्ड का डाटा इंडिया में ही रहता है जिससे रुपे कार्ड का इंडिया में सबसे सुरक्षित माना जाता है.


उम्मीद है रुपे , वीसा और मास्टर कार्ड में अंतर के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर आप सिर्फ घरेलु उपयोग के लिए एटीएम कार्ड का उपयोग करते है तोह आपको रूपए कार्ड की तरफ ही जाना चाहिए क्युकी इस कार्ड के charges काफी कम है और इस कार्ड से आप देश के किसी भी  ATM से पैसे निकाल और POS payment भी कर सकते है.


Difference between Rupay , Visa and MasterCard

और नया पुराने