PhonePe UPI app क्या है इस पर अकाउंट कैसे बनाये

Phonepe app kya hai is par account kaise banaye

इस पोस्ट में आप जानेंगे की फ़ोन पे एप्प क्या है और PhonePe UPI ID कैसे बनाये. देश की दिग्गज online shopping site company Flipkart ने ऑनलाइन payment app ( UPI app ) लांच की है जिसका नाम है PhonePe app. फ़ोन पे एक मोबाइल वॉलेट एप्प जोकि UPI पर काम करता है जैसे - google pay , amazon pay. फ़ोन पे एप्प का इस्तेमाल कैसे करते है जानने के लिए आप पूरी पोस्ट पढ़े.

PhonePe UPI App क्या है ?

PhonePe एप्प एक UPI एप्प है जिसे Flipkart group ने लांच किया है. ये एप्प NPCI ( National Payments Corporation of India ) द्वारा संचालित सेवा UPI पर आधरित है. दोस्तों यदि आपको नहीं मालूम की UPI क्या होता है तो आप हमारी UPI वाली पोस्ट पढ़ सकते है. पोस्ट पढने के लिए इस लिंक पर जाए click here. अगर कम शब्दों में कहे तोह PhonePe app एक मोबाइल वॉलेट की तरह काम करता है जिससे आप अपने कई सारे काम घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है जैसे – ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर , शॉपिंग , बिल पेमेंट्स आदि.

PhonePe UPI App आपके Bank account से link होती है जिससे सारे transactions सीधे आपके bank account से होते है. इस पर account बनाते समय आप एक virtual id create करते है जिसे VPA (Virtual Private Address) कहते है. आपको पेमेंट send या recieve करने के लिए सिर्फ इस VPA को ही किसी के साथ share करना पड़ेगा बाकी आपको अपनी बैंक डिटेल किसी को देने की जरुरत नहीं.

क्यों की UPI भारत सरकार और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित सेवा है इसलिए ये पूर्णता सुरक्षित और भरोसेमंद है. इस पर किया गए लेनदेन की सारी जानकारी बिलकुल सुरक्षित रहती है.

PhonePe App पर account कैसे बनाये 

PhonePe पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास Android Smart Phone होना चाहिए साथ किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट और ATM या Debit Card का होना भी जरुरी है. बिना डेबिट कार्ड के आप PhonePe पर अकाउंट बही बना सकते इसलिए यदि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तोह बनवा लीजिये.

How to register on PhonePe App 

फ़ोन पे UPI ID कैसे बनाये
  • सबसे पहले अपने एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन में Google Play Store से PhonePe App download करे और इंस्टाल करे.
  • अब आप PhonePe App open करे इस पर सबसे पहले आपको अपना Mobile Number verify करना है यदि आपका फ़ोन ड्यूल सिम वाला है तोह अपना sim सेलेक्ट करे. आपको यहाँ वही मोबाइल नंबर select करना है जो बैंक अकाउंट से link है.
  • अब Send SMS पर click करे. आपके फ़ोन में एक code आएगा उससे मोबाइल नंबर verify करे. अब अगले पेज में आपको अपना name और email address डालना है.


  • अब आपको अपना 4 digit password सेट करना है. T&C को accept कर "Activate account" पर क्लिक करे. अब आप PhonePe पर रजिस्टर हो चुके है. अब आपको अपना VPA क्रिएट करना है.
  • Create New VPA  में आपको अपना username set करना है इसके लिए आप निचे दिए गए suggested option में से किसी एक को चुने.


Link your Bank Account to PhonePe App -

  • अगले step में आपको अपना बैंक अकाउंट PhonePe से लिंक करना है. इसके लिए आपको अपने बैंक नाम के आगे "SET MPIN"  का आप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करे.
  • अब आपको अपने ATM / Debit Card के last 6 digit और card expiry date डालनी है.
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डाले और submit कर दे. आब आपका PhonePe वॉलेट अकाउंट बनकर तैयार है.

PhonePe एप्प की मदद से डिजिटल पेमेंट करना बेहद आसान और सुरक्षित है. ये बाकि मोबाइल वॉलेट की तरह ही काम करता है बस इसमें पैसे का transaction सीधे आपके बैंक अकाउंट से होता है और इसमें आपको मोबाइल वॉलेट से कुछ ज्यादा features भी मिलते है.

ये भी पढ़े -


PhonePe UPI App lauched by Flipkart and powered by Yes Bank.
और नया पुराने