Paytm FD कैसे करे | Paytm Fixed Deposit Interest Rate

paytm fd fixed deposit kaise kare

Paytm Fixed Deposit : दोस्तों इस पोस्ट में हम Paytm Payments Bank की fixed deposit (FD) सर्विस के बारे में बात करेंगे. जैसा की आपको मालुम है paytm पूरी तरह डिजिटल प्रक्रिया पर आधारित बैंक अकाउंट है जिसे आप सिर्फ अपने smart phone से ही मैनेज कर सकते है. PPB अकाउंट खोलने के आपको बहुत सारे फायदे है इसमें आपको जमा रकम पर ब्याज मिलने के साथ ही डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है.

Paytm FD कैसे करे

Paytm Payments Bank अपने कस्टमर्स को fixed deposit की सुविधा भी देता है. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की गाइडलाइन्स के अनुसार आप अपने paytm payments bank account में 2 लाख से ऊपर का अमाउंट नहीं रख सकते. यदि आपका अमाउंट ज्यादा हो जाता है तोह उसे पेटीएम फिक्स्ड डिपाजिट के रूप में जमा करता है इस रकम पर आपको 6-7% तक interest मिलता है. फिक्स्ड डिपाजिट को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है इसमें जमा रकम पर आपको तय समय में अच्छा ब्याज मिलता है.

IndusInd bank और Suryoday Small Finance Bank के साथ है पार्टनरशिप 

Paytm Payments Bank को डायरेक्ट फिक्स्ड डिपाजिट करने की अनुमति नहीं है इसलिए पेटीएम ने इंडसइंड बैंक और सूर्योदय लघु वित्तीय बैंक के साथ पार्टनरशिप कर रखी है. पहले सिर्फ Indusind bank  के साथ ही पार्टनरशिप थी लेकिन एक और बैंक शामिल हो जाने से कस्टमर्स के पास दो विकल्प मौजूद है की वो किस बैंक से FD कराना चाहते है. आप दोनों बैंक के प्लान की तुलना कर अपने हिसाब से सही विकल्प चुन सकते है.

Paytm Fixed Deposit कराने के फायदे 

  1. इसका maturity period 356 दिन का है
  2. इसमें आपको 6-7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है
  3. maturity पर auto renewal की सुविधा मिलती है
  4. maturity date से पहले FD ब्रेक करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता
  5. अपनी FD की जानकारी पासबुक में देख सकते है

Paytm FD account कैसे ओपन करे 

पेटीएम एफडी अकाउंट ओपन करने के लिए आप paytm payments bank app में लॉग इन करे यहाँ आपको "create a new fixed deposit account" का आप्शन मिलेगा इस पर जाकर आप FD बनवा सकते है. फिक्स्ड डिपाजिट के लिए आपकी KYC full complete होनी चाहिए. आप इस FD को maturity period पूरा होने से पहले भी तोड़ सकते है ऐसा करने पर आपको कोई भी penalty नहीं चुकानी पड़ती.


Paytm Payments Bank की फिक्स्ड डिपाजिट की ब्याज दरो में बदलाव संभव है लेटेस्ट जानकारी के लिए आप paytm payments bank की ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते है.

और नया पुराने