Union Bank of India Savings Account Open : यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है. हाल ही में आंध्र बैंक और कारपोरेशन बैंक का भी इसमें विलय हो गया है. यदि आप भी इस बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते है तोह इसके लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है. इस पोस्ट में हम आपको इसी विषय पर जानकारी देने वाले है.
Union Bank of India savings account kaise khole
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में बचत खाता खोलने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तवेजो की जरुरत पड़ेगी जैसे – pan card , aadhaar card और address proof document यदि आपके पास ये तीनो चीजे मौजूद है तोह बड़ी ही आसानी से आपका यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन हो जायेगा. इस बैंक में आपको नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , समस बैंकिंग और एटीएम डेबिट कार्ड जैसी सभी सुविधाए मिलती है.Union Bank of India में बचत खाता कैसे खोले
- सबसे पहले आप अपने पीसी या मोबाइल में Union Bank of India की वेबसाइट ओपन करे. होम पेज पर आप menu पर क्लिक करे और इसके बाद apply online पर जाये और फिर Saving Account पर क्लिक करे. Menu > Apply Online > Saving account
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपनी मांगी गयी जानकारी सही सही भरनी है. सबसे पहले आपको Scheme type में "Saving Account" या "Union Digital Saving Account" में से किसी एक को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद अपना full name, father name, mother name, date of birth, gender, mobile number, pan number, aadhaar number, email id डालना है और "ID Proof" में दिए गए आप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट कर ID number डालना है.
- इसके बाद आपको अपना state , district और preferred branch ( अपने नजदीक की कोई भी बैंक ब्रांच चुन सकते है ) सेलेक्ट करना है और continue पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा जिसे आपको स्क्रीन पर इंटर कर वेरीफाई करना है.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने address और other details की जानकारी देनी है. यहाँ सबसे पहले आपको अपना residence proof सेलेक्ट करना है और उसका proof number भी दर्ज करना है.
- इसके बाद अपना "communication address" और permanent address डालना है.Other details में अपने व्यवसाय , धर्म , जाति और वार्षिक आय की जानकारी देनी है और continue पर क्लिक कर देना है.
- Nominee की जानकारी – यहाँ आप अगर किसी को नॉमिनी बनाना चाहे तोह उसकी जानकारी दे सकते इसके लिए yes पर टिक करे नहीं तोह no को सेलेक्ट करदे.
- Other Facilities – इसमें आप Internet banking, ATM Card , Mobile banking , SMS banking और Cheque Book जैसी सुविधायो में से जो भी सुविधा चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले और फिर save और submit application पर क्लिक कर दे.
एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको एक tracker id और डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा इस पर क्लिक कर अपना फॉर्म डाउनलोड करले . tracker id एक महीने के लिए वैध होती है. इसका मतलब है आपने जिस भी ब्रांच में अकाउंट खोलने के लिए आवेदन किया है उस ब्रांच में आपको 30 दिन के अन्दर विजिट करना होगा.
अपने फॉर्म का प्रिंट निकालकर निर्धारित स्थान पर अपनी फोटो लगाये और अपना पहचान और पते के दस्तवेजो की फोटो कॉपी भी संलग्न करे. और original documents को साथ लेकर बैंक ब्रांच में जाए.
Union Bank of India की ब्रांच में अपना फॉर्म सबमिट करे और ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के तुरंत बाद ही आपका savings account ओपन हो जायेगा. बैंक की तरफ से आपको तुरंत या अगले दिन passbook मिल जायेगा और चेक बुक और एटीएम कार्ड पोस्ट के माध्यम से आ जायेगा या ब्रांच से भी मिल सकता है.
bank's official website address : www.unionbankofindia.co.in/
तोह दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से Union Bank of India में savings account ओपन कर बैंकिंग सुविधायो का लाभ ले सकते है.
Read more : Union Bank of India Cheque Book apply online
Tags:
Union Bank of India