e-pan card download online -
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज पैन कार्ड की बात करने वाले है. हर व्यक्ति के पास आज के समय में पैन कार्ड होना कितना जरुरी हो गया है ये बात तोह आप जानते ही है. पैन कार्ड की जरुरत हमे बहुत सारे वित्तीय कामो में पड़ती है. ऐसे में यदि आपका पैन खो जाये तोह तोह आपको खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
डिजिटल भारत में अब आप अपने कई सारे डाक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाइल में ही रख सकते है आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड के लिए भी ये सुविधा शुरू हो चुकी है. यदि आपका फिजिकल कार्ड खो गया है तोह आप इसकी सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. इससे ये डाक्यूमेंट्स हर समय आपके साथ रहेगा.
ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे -
- Pan card डाउनलोड करने के लिए आपको e -pancard की वेबसाइट पर जाना है. (link नीचे मिलेगा)
- इसके बाद आप pan card number या Acknowledgement number को सेलेक्ट करले
- अगले स्टेप में आपको अपना Pan number , Date of birth और aadhaar number की सही सही जानकारी भरनी है
- अब आप captcha code भरकर submit पर क्लिक कर दे
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक password आएगा जिसे आपको स्क्रीन पर enter कर वेरीफाई करना है
- OTP वेरीफाई होने के बाद payment के आप्शन पर जाना है यहाँ आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा
- पेमेंट करने के बाद आपको e-pancard download का आप्शन मिल जायेगा जिस पर क्लिक कर आप अपना pan card डाउनलोड कर सकते है
NSDL और UTI e-pan card download link -
- यदि आपने nsdl के जरिये अपना पैन बनवाया था तोह आप इस लिंक पर जाये - https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
- यदि आपने UTI से पैन के लिए अप्लाई किया था तोह इस लिंक का उपयोग करे - https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard
फिलहाल e-pan card वही लोग डाउनलोड कर सकते है जिन्होंने हाल ही इसे बनवाया या अपडेट कराया है. इसके लिए करीब 8 रूपए का शुल्क लिया जाता है.
- ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
- पैन कार्ड कहाँ - कहाँ आता है काम
- पैन कार्ड की इस गलती भरना पड़ेगा जुर्माना
ऑनलाइन e-pancard download की सुविधा उन सभी लोगो के लिए बहुत अच्छी है जिन्हें तुरंत इसकी जरुरत है अगर आप फिजिकल कार्ड के लिए अप्लाई करते है तोह उसे आने में कई दिन लग जाते है. फिजिकल डुप्लीकेट कार्ड प्राप्त करने का प्रोसेस भी थोडा मुश्किल है इसलिए आप e-pan सुविधा का लाभ जरुर ले ये हर समय आपको फ़ोन में मौजूद रहेगा.