ऑनलाइन e-aadhaar card कैसे निकाले या डाउनलोड करे

दोस्तों जैसा की आप जानते है आज के समय में आधार कार्ड कितना जरुरी हो गया है. नया सिम लेना  हो या गैस का कनेक्शन या फिर बैंक में नया खाता खुलवाना हो हर जगह आपसे आधार कार्ड सबसे पहले माँगा जाता है. आधार कार्ड आपकी  पहचान का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है. ऐसे में यदि आपका आधार कार्ड गुम हो जाये तोह आपको खासी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. e-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

जैसा की आपको मालुम होगा  Aadhaar एक १२ अंको का यूनिक नंबर होता है. इसमें आपका बायोमेट्रिक डाटा भी मौजूद होता है. आधार Unique Identification Authority of India ( UIDAI ) द्वारा जारी किया जाता है.

यदि आपका आधार कार्ड गुम या खो जाये तोह आप अपने नजदीक के आधार सेण्टर या कॉमन सर्विस सेण्टर में जाकर डुप्लीकेट आधार प्रिंट करा सकते है. इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन यदि आपके पास कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन है तोह आप डुप्लीकेट आधार कार्ड घर बैठे ही निकाल सकते है.

Online Aadhaar Card कैसे download करे –


ऑनलाइन आधार कार्ड निकालने के लिए आपको  तीन चीजो की जरुरत पड़ेगी.

  1.  Aadhaar number ( 12 digit ) या Enrolment ID ( 14 digit )
  2.  Registered mobile number ( जो आपने आधार बनवाते समय दिया था.)
  3.  Smart phone या Computer

Aadhaar Card कैसे निकाले –


इस पोस्ट में हम आपको कंप्यूटर के माध्यम से e-aadhaar download करना बताने वाले है.

☛  सबसे पहले आप अपने PC मे UIDAI की साईट open करे –  eaadhaar.uidai.gov.in
साईट open करने के बाद आपको स्क्रीन पर आपको pop-up दिखेगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपको अपने आधार को open करने के लिए password कैसे बनाना है.

☛  अगले स्टेप में आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपसे कुछ details मांगी जाएगी.

☛  जैसा की आप इमेज में देख सकते है सबसे ऊपर आपको तीन option नजर आयेंगे – Aadhaar , VID or Enrolment ID. यदि आपको अपना आधार number पता है तोह पहले option को चुने यदि आधार number नहीं मालुम तोह EID को चुने ( enrolment ID जब आपने आधार कार्ड बनवाया होगा उस समय आपको जो रसीद दी  गयी थी उसमे लिखा होता है EID 14 अंको को संख्या होती है.)  


download duplicate e-aadhaar card at home


☛  अगले option में आपको अपना पूरा नाम डालना है.

☛  तीसरे option में आपको अपना Pin code enter करना है.

☛  अगले स्टेप में आपको security code टाइप करना है.

☛  अब आप Request OTP पर क्लिक कर दे. अब आपको आपके उस mobile number के last डिजिट दिखाई देंगे जो आधार से लिंक है. कन्फर्म पर क्लिक कर दे.

☛ अब आपके mobile पर एक OTP आएगा जिसे आपको enter करना है और Download Aadhaar पर क्लिक करना है. PDF फॉर्मेट में आपका आधार कार्ड download हो जायेगा.


E-Aadhaar का password कैसे बनाये –


आपने जो e-aadhaar download किया है वो एक password protected PDF format में होता है. इसे open करने के लिए आपको password की जरुरत पड़ेगी. परेशान होने की कोई जरुरत नहीं आप अपना password बड़ी आसानी से पता कर सकते है. आपका password आपके नाम के पहले चार letter और जन्म के साल से मिलकर बनता है.

 ☐   जैसे यदि आपको नाम  Raghav Kumar  है और  Birth year -1992  है तो आपका  password RAGH1992  होगा.

यदि आपका नाम तीन अक्षरों का है तोह आपका password – ABC1234 इस तरह का होगा. यानी आपका पूरा नाम और जन्म का साल.

देखा आपने ऑनलाइन e-aadhaar card download करना कितना आसान है. यदि आपके पास प्रिंटर है तोह आप घर पर ही इसका प्रिंट निकाल सकते है या फिर नाम मात्र के खर्चे पर बाहर से भी प्रिंट निकलवा सकते है.  ©
और नया पुराने