Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Balance Check Number : दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे की बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे पता करे मोबाइल से. बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राजस्थान का प्रमुख ग्रामीण बैंक है जिसकी शाखाये मुख्यता राज्य के ग्रामीण इलाको में है. इस बैंक का हेड ऑफिस अजमेर, राजस्थान में है. यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते है जहाँ से एटीएम और बैंक शाखा काफी दूर है तोह आपके लिए मिस कॉल बैंकिंग सर्विस बड़ी मददगार होने वाली है क्यूंकि इसके माध्यम से आप अपने खाते में मौजूद वर्तमान बैलेंस की जानकारी कभी भी पता कर सकते है.
BRKGB balance check missed call number
बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबरBalance inquiry through miss call - 8880094411
customer care number - 1800 229 779
बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर
ऊपर दिए गए नंबर पर आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करना है. मिस देने के कुछ देर बाद आपके mobile पर एक SMS आएगा जिसमे आपको अपना बैंक बैलेंस पता चल जायेगा. आप उसी नंबर से मिस्ड कॉल देकर बैलेंस पता कर सकते है जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है अगर आपने अपना नंबर रजिस्टर नहीं किया है तोह सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करे.
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank बैलेंस जाने SMS से
आप चाहे तोह SMS भेजकर भी बैलेंस पता कर सकते है SMS के माध्यम से बैलेंस पता करने के लिए अपने mobile के मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करे “BAL <space> CustomerID PIN <space> Account number” और इसे भेज दे 180030009975 पर. brkgb मोबाइल से बैलेंस कैसे पता करे.उधाहरण के लिए – [ BAL 22345 7454738383 ] send to 180030009975
मेसेज send करने के बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसमे आपको अपना बैंक बैलेंस पता चल जायेगा
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank खाता बैलेंस आप एटीएम , मोबाइल बैंकिंग , नेट बैंकिंग और पासबुक अपडेट के माध्यम से भी पता कर सकते है. बडौदा राजस्थान बैंक में आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर जरुर करवा ले क्यूंकि आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ये थी जानकारी बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मिस्ड कॉल और SMS भेजकर बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे. इस पर और जानकारी के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते है या फिर BRKGB के customer care number 1800 229 779 पर कॉल कर सकते है.
BRKGB website : https://www.brkgb.com
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Balance Enquiry Toll-free Number.
Tags:
BANK BALANCE CHECK