Bank of Baroda ATM Card कैसे बनवाए | BOB ATM Card कितने दिन में आता है

bob atm card kitne mein aata hai

Bank of Baroda ATM Card : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बैंक ऑफ़ बडौदा के एटीएम कार्ड के विषय में बात करने वाले है. बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम कार्ड कोई भी व्यक्ति जिसका इस बैंक में एक्टिव खाता है बनवा सकता है. जब आप नया खाता खोलते है तोह आपके पास एटीएम कार्ड जारी का करने का विकल्प भी मौजूद रहता है यदि आपको खाता खोलते समय एटीएम कार्ड नहीं मिल पाया है तोह आप बाद में भी इसके लिए आवेदन कर नया एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते है.

Bank of Baroda ATM Card kitne din mein aata hai 


बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है तोह आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े हमने इस आर्टिकल में एटीएम कार्ड अप्लाई करने के तरीके के साथ ही आपको कार्ड कैसे और कितने दिन में मिले उसकी पूरी जानकरी शेयर की है.

बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम कार्ड एटीएम के फायदे


बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम कार्ड के माध्यम से एटीएम मशीन से पैसा निकालने के साथ online shopping payment कर सकते है इसके साथ ही bob world app में register कर सकते है bob net banking के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Types of debit card in Bank of Baroda


बैंक ऑफ़ बडौदा में आपका विभिन्न प्रकार के डेबिट कार्ड चुनने का विकल्प मिलता है जहाँ घरेलु उपयोग के लिए Rupay Card बेस्ट है तोह international use के लिए आप Visa या MasterCard के लिए भी अप्लाई कर सकते है.

Bank of Baroda ATM Card के लिए आवेदन कैसे करे


बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म मांग लेना इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे अपना नाम , अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर और पता सही सही भरकर अपना हस्ताक्षर कर बैंक में जमा करवा देना है. आवेदन करने के आपको बैंक स्टाफ स पता कर लेना है की आपका कार्ड घर पर आयेगा या ब्रांच में.

बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है


बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम कार्ड आवेदन करने 10 से 15 दिन के भीतर आपके दिए हुए पते पर भेज दिया जाता है यदि आपका पता बदल गया है तोह अप्लाई करने से पहले अपना वर्तमान पता बैंक में अपडेट करवा ले. बड़े शहरो के मुकाबले छोटे कस्बो और गाँव में आपका एटीएम कार्ड आने में एक महीने का वक़्त भी लग सकता है यदि एक महीने बाद भी आपको अपना एटीएम कार्ड नहीं मिला है तोह आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर इसकी जानकारी जरुर ले.

कई बार पते में गड़बड़ी की वजह से आपका एटीएम कार्ड वापस चला जाता है ऐसी स्थिति में आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर इसके बारे में पता करे आपका कार्ड ब्रांच में आया होगा तोह वही से आपको दे दिया जायेगा.


Read also :-

और नया पुराने