BOB World Mobile Banking Registration : बैंक ऑफ़ बडौदा ने नयी mobile banking app bob World के नाम से launch कर दी है. वो सभी customers जो bank of baroda की mobile banking app इस्तेमाल कर रहे है उन्हें इस नयी एप्प पर migrate करना होगा. बैंक के अनुसार नयी एप्प में आपको पहले वाली एप्प m-connect plus से ज्यादा features और services मिलेंगी.
आप के मन में ये सवाल उठ रहा होगा की नयी एप्प आ जाने से मुझे mobile banking service जारी रखने के लिए क्या करना होगा तोह हम आपको बता दे इससे मौजूदा customers को कोई असर नहीं पड़ेगा आपका आपको सिर्फ अपनी एप्प को अपडेट करना होगा.
BOB World mobile app क्या है ?
बैंक ऑफ़ बडौदा द्वारा लांच एक नयी mobile banking app है जिसमे आपको पहले वाली एप्प baroda m-connect plus के मुकाबले ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे. ये एप्प digital banking को और अधिक सरल, सुरक्षित और तेज बनाने में मददगार साबित होगी. bob World में आपको इतनी सारी सर्विसेज online ही मिल जाएँगी की आपको बैंक ब्रांच शायद ही जाना पड़े. यहाँ आप बैलेंस चेक और fund transfer के अलावा online fixed deposit account open करने के साथ ही नए debit card और bob cheque book के लिए अप्लाई भी कर सकते है.also read : bank of baroda mudra loan कैसे ले
BOB World में रजिस्टर कैसे करे
यदि आप अभी तक बैंक ऑफ़ बडौदा की mobile banking service का उपयोग नहीं कर रहे है तोह आपको bob World app से डाउनलोड कर register करना होगा. इसके लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और Debit Card की जरुरत पड़ेगी. आप BOB ATM Card या bob net banking के माध्यम से भी mobile banking के लिए रजिस्टर कर अकते है. मौजूदा यूजर्स को सिर्फ एप्प update करनी है आपको दोबारा register करने की कोई आवश्यकता नहीं है.BOB World app के features
- Account Balance and mini statement check
- Fund Transfer within Bank
- Fund Transfer to other Banks
- Recharge and Pay Bills
- Cash on Mobile
- BOB Card bill payments
- Open term deposit (FD /RD)
- Cheque Book Related services - new cheque book request , stop cheque
- change m-PIN
- Branch /ATM locator
- Debit Card Hot listing
- Request for new Debit Card
- Closure of Term Deposit
- and many more
Bank of Baroda new mobile banking app - bob World आपके डिजिटल बैंकिंग को और बेहतर बना देगी.
Tags:
Bank of Baroda