Baroda M-connect app कैसे download और use करे

baroda m-connect mobile banking kaise use kare


Baroda M-Connect Mobile Banking app : आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Baroda M- Connect plus mobile banking app क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है। अगर आपका बैंक अकाउंट भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है तो आप भी मोबाइल बैंकिंग की सेवा का लाभ उठा सकते है . Baroda M-connect + के माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल से सभी बैंकिंग सेवाओं जैसे - balance check , fund transfer , mobile recharge , utility bill payment , cheque book request etc काम कर सकते है।

Baroda m-connect plus app कैसे डाउनलोड और use करे

दोस्तों जैसा की आप जानते है बैंक ऑफ़ बड़ौदा देश का एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी branches देश के बाहर भी कार्यत है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए baroda m- connect के नाम से मोबाइल बैंकिंग एप्प की शुरुआत की है . जिससे कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट है बैंक में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर अपने मोबाइल से ही सभी बैंकिंग सुविधायो का लाभ ले सकता है.

मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपके पास सिर्फ एक स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए आप कभी भी कही भी हो 24 घंटे मोबाइल बैंकिंग की मदद से पैसे का लेनदेन आसानी से कर सकते है.

Baroda m-connect plus एप्प को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है. यह एप्प हिन्दी भाषा भी सपोर्ट करती है जिससे सामान्य व्यक्ति भी इसे आसानी से चला सकता है.

Baroda M-Connect + मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे 

बैंक ऑफ़ बडौदा मोबाइल बैंकिंग के लिए आप आप कई तरीको से रजिस्टर कर सकते है यदि आप इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का प्रयोग करते है तोह आप घर से ही ऑनलाइन रजिस्टर पूरा कर सकते है. या फिर एटीएम या बैंक ब्रांच जाकर भी मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर किया जा सकता है.

डेबिट कार्ड के जरिये रजिस्टर करे

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में m-connect plus app डाउनलोड और इनस्टॉल करे.
  • एप्प को ओपन करे और  "Register Now"  पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है.
  • इसके बाद आपके अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है. जिसमे डेबिट कार्ड के "last 6 digits"  और expiry date की जानकारी देनी है.
  • इसके बाद एक 4 डिजिट का एप्लीकेशन पासवर्ड बनाना है.
  • आपको SMS  के जरिये एक M-PIN प्राप्त होगा जिसकी सहायता से आपको नया M-PIN क्रिएट करना है.
  • M-PIN generate करने के बाद आपको successfully registration complete का मेसेज दिखयी देगा जिसका मतलब है अब आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग आर सकते है.

बैंक ऑफ़ बडौदा एटीएम के जरिये रजिस्टर करे

  • किसी भी बैंक ऑफ़ बडौदा के एटीएम पर जाये
  • एटीएम मशीन पर M-Connect का आप्शन सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद Registration के आप्शन पर जाए.
  • अब अपना बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करे और अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर m-PIN भेज दिया जायेगा.

BOB ब्रांच और इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये रजिस्टर करे

  • अपने बैंक की ब्रांच में जाकर मोबाइल बैंकिंग का भरकर जमा करे अगले दिन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर M-PIN भेज दिया जायेगा।
  • आप net banking के माध्यम से भी इस सर्विस लाभ ले सकते है।
  • जब M-PIN प्राप्त हो जाये तब आप अपने स्मार्ट फ़ोन में मोबाइल बैंकिंग app डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करे.


Baroda M-Connect + mobile banking app download 

बैंक ऑफ़ बडौदा मोबाइल बैंकिंग एप्प को आप google play store या ios app store में जाकर सर्च करे. सर्च बॉक्स में टाइप baroda m-connect और उसके बाद इस app को डाउनलोड करले. किसी भी अन्य वेबसाइट या app store से इस एप्प बिलकुल भी डाउनलोड ना करे.

बरोडा मोबाइल बैंकिंग एप्प में लॉग इन कैसे करे 

  • अपने फ़ोन में एप्प डाउनलोड करने के बाद मोबाइल बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए एप्प को अपने फ़ोन में लॉन्च करे.
  • OTP पेज पर जाकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करे.
  • अपना पासवर्ड और नया M-PIN सेट करे अब आप इसका इस्तेमाल करने के तैयार है.

Benefits of Baroda m-connect plus app 

  • Balance Enquiry / Mini Statement Check
  • Payment of Gas, Electricity and Insurance Bill
  • Mobile / DTH Recharge
  • Fund Transfer through - IMPS /NEFT
  • New Cheque Book / Debit Card request
  • Card less Cash withdrawal

किसी भी तरह की मोबाइल बैंकिंग समस्या के लिए आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के इन नंबर्स पर संपर्क करे


Mobile Banking Customer Care Fax – 022 – 6698-1591

IMPS Customer Care Toll-free Numbers - 1800 233 44 , 1800 102 4455


बैंक ऑफ़ बडौदा की मोबाइल बैंकिंग से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या या और अधिक जानकारी के लिए आप bank of baroda की वेबसाइट पर visit या फिर अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते है.


BANK OF BARODA M CONNECT APP USE KAISE KARE IN HINDI . HOW TO USE BARODA M CONNECT APP IN HINDI. BARODA MCONNECT.BANK OF BARODA MOBILE BANKING ACTIVATION CODE.HOW TO ACTIVATE MOBILE BANKING IN BANK OF BARODA.BARODA NET BANKING
और नया पुराने