Punjab National Bank ने PNB Kitty नाम से digital wallet app की शुरूआत की है. इस mobile wallet से आप बहुत सारे काम जैसे online mobile recharge , dth recharge , online shopping sites पर पेमेंट्स , money transfer आदि काम घर बैठे ही अपने स्मार्ट फ़ोन से कर सकते है. ये e-wallet paytm , mobikwik जैसा ही काम करता है.
PNB Kitty कौन इस्तेमाल कर सकता है ?
कोई भी व्यक्ति जिसके पास valid mobile number और smart phone है PNB Kitty सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है.Punjab National Bank ने Kitty वॉलेट को दो तरह की category में रखा है.
1. Open Wallet : यदि आपका PNB में पहले से बैंक अकाउंट है तोह आपका Kitty वॉलेट open वॉलेट होगा. आप इसके माध्यम से online shopping , ATM machine से पैसे निकलना , फण्ड transfer करना जैसे काम कर सकते है. आपकी monthly limit 50000 होगी.
2. Semi closed : यदि आप PNB Bank Customer नहीं है तोह आपका e-wallet semi closed वॉलेट होगा इसके लिए आपको सिर्फ mobile number की जरुरत है. इस खाते की कुछ सीमाए है जैसे इसमें आपकी monthly limit सिर्फ 10000 rupees ही होगी.
PNB e-wallet kitty
PNB Kitty के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फ़ोन में PNB Kitty app download और install करे. ये एप्प android और iphone दोनों के लिए उपलब्ध है.- अब आप kitty app को open करे और अपना mobile number डाले. आपके mobile number पर एक OTP आएगा उसे डाले. अब आप अपनी details डाले जैसे अपना नाम , जन्मतिथि और ईमेल. इसके बाद आपको "security questions" के उत्तर देना है और अपना "login password" set करना है.
- यदि आप pnb customer है तोह mobile number और OTP डालने के बाद अपना बैंक account number select करे और security questions के जवाब set कर login password set करे.
PNB kitty wallet में पैसे कैसे डाले –
PNB kitty वॉलेट में पैसे डालने के लिए बहुत सारे तरीके इस्तेमाल कर सकते है जैसे –- PNB net banking or internet banking of any bank
- Debit card of any bank
PNB Kitty के फायदे :-
- Mobile recharge and DTH Recharge
- Online shopping and utility bill payments
- Money transfer to any bank account through IMPS
- Wallet to wallet money transfer
- Free virtual debit card for online transactions
Punjab National Bank toll-free number – 18001032222 , 18001802222
email id – feedback.ewallet@pnb.co.in
पीएनबी किट्टी ई वॉलेट भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी किया गया है इस वॉलेट का इस्तेमाल पूर्णतया सुरक्षित है. उम्मीद है पीएनबी वॉलेट पर दी गयी जानकारी आपके लिए जरुर उपयोगी साबित हुयी होगी.
Also read :-
PNB ATM Pin kaise banaye
PNB ATM Card Apply kaise kare
PNB Customer ID kaise pata kare