Pnb net banking : दोस्तों जैसा की आप जानते है की आज का युग internet का है. इन्टरनेट की मदद से आप अपना बहुत सा काम घर बैठे ही कर सकते है. अगर बात banking की जाए तोह internet banking के आ जाने से आप अपना बैंकिंग सम्बन्धी काम भी कभी भी कही से भी अपने computer या smart phone के माध्यम से कर सकते है आपको बैंक की लाइन में खड़े होने और इंतज़ार करने की कोई जरुरत नहीं.
Pnb net banking के लिए register कैसे करे
Punjab National Bank भारत का एक प्रमुख public sector bank है जो अपने ग्राहकों को net banking की सुविधा देता है अगर आपका बैंक अकाउंट भी pnb में है तोह आप भी इस सेवा का लाभ ले सकते है. net banking के माध्यम से आप अपने कई काम जैसे – bill payments , cheque book request , balance inquiry , fund transfer आदि काम घर बैठे ही कर सकते है.
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Punjab National Bank में online net banking activate कैसे करे. online net banking activate करने के लिए आपके पास debit card और mobile number जो bank में registered हो जरुरी है.
PNB में online net banking active कैसे करे
Punjab national bank की net banking service के लिए register करने के आप अपने पास तीन चीजे रखना ना भूले - PNB passbook, ATM-Debit card और registered mobile number वाला फ़ोन. सभी चीजे आपके पास होने पर आप कुछ ही देर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है. internet banking में रजिस्टर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कीजिये.
Step 1 : सबसे पहले आप अपने smart phone या computer के safe browser (google chrome, mozilla , safari) में टाइप करे www.netpnb.com और enter करे अब आपके सामने pnb net banking की वेबसाइट open हो जाएगी.
Step 2 : पीएनबी की साईट के home page पर आपको "Retail user" का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे. उसके बाद "new user" के आप्शन पर क्लिक करे.
Step 3 : अगले step में आपको अपना PNB Account Number, Date of Birth और PAN Card number डालकर verify करना है.
Step 4 : इसके बाद एक नया page open होगा जहाँ आपको अपनी debit card की डिटेल और पासवर्ड डालना है. जिसके बाद आपके registered mobile number पर एक OTP (one time password) आएगा जिसे आपको verify करना है.
Step 5 : OTP (One Time Password) वेरीफाई करने के बाद एक new page open होगा जहाँ आपको अपना User ID मिलेगा यहाँ आपको अपना new password टाइप करना और terms and conditions पर tick करना है और complete registration पर क्लिक करना है. अब आप नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो चुके है.
अपना अकाउंट में login करने के लिए होम पेज पर जाकर रिटेल यूजर पर क्लिक करे और अपना UserID और Password डालकर login करे.
Pnb net banking इस्तेमाल करने के फायदे
- बैलेंस चेक करने की सुविधा
- अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा
- ऑनलाइन फण्ड ट्रान्सफर - किसी भी दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है
- यूटिलिटी बिल पेमेंट्स
- ऑनलाइन नयी चेक बुक और एटीएम कार्ड के लिए आवेदन आदि
तोह इस तरह आप घर बैठे punjab national bank की net banking सर्विस के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है. पंजाब नेशनल बैंक में नेट बैंकिंग से संबधी अधिक जानकारी के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में भी संपर्क कर सकते है या टोल फ्री customer care number 1800 180 2222 पर कॉल कर सकते है.
punjab national bank net banking. how to activate net banking in pnb. internet banking pnb, pnb netbanking.