पीएनबी कस्टमर आईडी कैसे निकाले
पंजाब नेशनल बैंक में जब आप अपना अकाउंट खुलवाते है तोह आपको एक बैंक अकाउंट नंबर मिलता है इसके साथ ही आपका एक कस्टमर आईडी नंबर भी होता है. इस customer id number की जरुरत आपको pnb net banking या mobile banking में register करते समय पड़ती है. इस पोस्ट में यही बताने वाले है ही pnb customer id kaise pata kare.पंजाब नेशनल बैंक में आपको अधिकतर कामो के लिए सिर्फ अकाउंट नंबर की ही जरुरत पड़ती है इसलिए हमारी कस्टमर आईडी क्या है इस बारे में हम ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन अगर आपको इसकी जरुरत है या pnb customer id पता करना है तोह निम्नलिखित तरीको से जान सकते है.
PNB Bank Passbook से Customer ID निकाले
पंजाब नेशनल बैंक की पासबुक के पहले पेज पर जहाँ आपका नाम , पता और अकाउंट नंबर लिखा होता उसी पर आपकी customer id भी प्रिंट होती है इसलिए सबसे पहले आप इसे अपनी पासबुक में खोजे. अगर आपकी पासबुक में customer id ना मिले तब आप अन्य विकल्पों का प्रयोग करे.1. Bank Branch से PNB Customer ID पता करे
यदि पासबुक में कस्टमर आईडी ना मिले तोह आप अपनी ब्रांच में विजिट करे साथ में अपनी पासबुक और कोई पहचान पत्र ले जाना ना भूले. ब्रांच में आप बैंक अधिकारी से अपनी कस्टमर आईडी की जानकारी मांगे. बैंक अधिकारी सिस्टम से चेक कर आपको जानकारी उपलब्ध करा देगा.2. Customer Care को कॉल कर PNB Customer ID पता करे
यदि आप किसी कारणवश बैंक ब्रांच नहीं जा पा रहे है तोह आप कस्टमर केयर को कॉल कर अपनी कस्टमर आईडी जान सकते है. कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करे अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी उसके बाद आपको कस्टमर आईडी नंबर मिल जायेगा.- PNB Customer Care Number
- PNB monthly e-statement kaise prapt kare
- Punjab National Bank mobile passbook app
- PNB Debit Card daily withdrawal limit kaise set kare
तोह दोस्तों इस तरह आप ऊपर दिए तरीको की मदद से अपना PNB customer id पता कर सकते है भविष्य में उपयोग के लिए आपको इसे लिखकर सुरक्षित रख लेना चाहिए. उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुयी होगी.
Tags:
Punjab National bank