YI 4K Sports and Action Camera Budget Camera for Youtube

YI 4K Sports and Action Camera

इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे budget sports and action camera के बारे में बताने वाले है जोकि बहुत ही बढ़िया और high resolution की video record करता है. अगर आप youtuber और खासकर motovlogging , travel या action sports से related video बनाते है तोह ये action camera आपके लिए ही है.


yi action camera

जब भी best action camera की बात आती है तो Gopro का नाम सबसे पहले आता है लेकिन. Gopro camera काफी महंगा होता है लगभग 35 - 40000 रूपए के आस पास. लेकिन अब बाज़ार कई ऐसे कैमरे आ गए है जो आपके बजट में भी फिट आ जाते है और आपको क्वालिटी से भी समझौता नहीं करना पड़ता.

लगभग दस हज़ार की कीमत में लांच हुआ YI 4k Action Camera एक बहुत ही अच्छा और बजट कैमरा है. इस कैमरे से आप सबसे high quality की video recording 4K/30fps कर सकते है. साथ ही 12mp के image भी capture कर सकते है.

इस कैमरे में आपको 1400 mAh की बैटरी मिलती है जिससे आप सिंगल चार्ज में लगभग 120 मिनट की 4k विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. बैटरी का standby time आठ घंटे का है.

क्यों ख़रीदे – अगर आप Gopro जैसा कैमरा कम बजट में खोज रहे है वो भी बिना क्वालिटी और परफॉरमेंस से समझौता किये तोह YI 4K आपके लिए बढ़िया चॉइस है. इससे आप प्रोफेशनल क्वालिटी के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. यदि youtube के लिए एक्शन कैमरा लेना चाहते है तोह इसकी तरफ जा सकते है.

कीमत – कीमत की बाद करे तोह discount offer के बाद ये camera आपको दस हज़ार रूपए के अन्दर मिल जायेगा. सभी online shopping sites – amazon, flipkart पर ये कैमरा उपलब्ध है. latest price की जानकारी के लिए internet पर search कर सकते है.




Features of YI 4K Sports and Action Camera

  • Video Recording – 4K/30fps , 1080/120fps , 720/240fps
  • Photo – 12 megapixel
  • Bluetooth & Wi-Fi Connectivity
  • Built in Touch Display ( 2.19” LCD touchscreen )
  • Electronic Image Stabilization (EIS), Clear and High Quality Video and Images
  • Ambrella A9SE (Latest Processor), Sony IMX377 Image Sensor,
  • 1400mAh 4.4 Litium-ion battery records up to 120 minutes of 4k video
Cons : no external mic input port

और नया पुराने