Indian Railways ने शुरू किया POD hotel यात्रियों को बाहर नहीं खोजना रूम

indian railway pod hotel

Indian Railway POD Hotel : दोस्तों लम्बी रेल यात्रा करने वाले लोग अक्सर थकान मिटाने के लिए रेलवे स्टेशनों के आस पास मौजूद होटलों में विश्राम के लिए ठहरते है. अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नयी सुविधा की शुरुआत की है अब लम्बी दुरी के यात्रियों को होटल खोजने स्टेशन से दूर नहीं जाना होगा रेलवे ने स्टेशन पर ही यात्रियों के ठहरने के लिए capsule hotel की शुरुआत की है.

रेलवे की शुरू की नयी सुविधा कैप्सूल होटल 

POD Hotel की नयी सुविधा अभी आपको मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर देखने को मिलेगी. इस सुविधा के तहत लम्बी दुरी के यात्रियों को होटल जैसी सभी सुविधायो वाला आरामदायक रूम में रहने की व्यवस्था की गयी है और इसका किराया भी होटल की तुलना में काफी कम है.

IRCTC POD होटल में मिलने वाली सुविधाए

दोस्तों आपको बता दे IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा शुरू किये गए POD होटल में आपके रहने की उचित व्यवस्था की गयी इन छोटे कमरों में आपको air condition, locker, mobile charging point और satelite tv जैसी सेवाए देखने को मिलेगी टॉयलेट बाथरूम की भी सुविधा इसमें है.

मुंबई स्टेशन पर अभी कुल 48 कमरे बनाये गए जिनमे अलग – अलग तीन केटेगरी के pods है. किराये की बात करे तोह इसकी शुरुआत 999 रूपए से लेकर 2499 तक है यहाँ लम्बी दुरी के यात्री 12 से 24 घंटे के लिए रूम लेकर आराम कर सकते है.

POD Hotel होता क्या है ?

POD होटल का नाम सुनकर आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ये sleeping pods कैसे होते है. POD होटल को capsule होटल के नाम से भी जाना जाता है ये छोटे आकर के कमरे होते है जिनमे किसी लक्ज़री रूम जैसी सारी सुविधाए मौजूद होती है लेकिन इनका किराया बड़े होटल की तुलना में काफी कम होता है. विदेशो में इस तरह के capsule होटलों काफी प्रचलित है. अब भारत में भी इसी कांसेप्ट पर इस होटल का निर्माण किया गया है.

दोस्तों ये थी भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गयी एक नयी सेवा कैप्सूल होटल के बारे में यात्रियों से अच्छा रिस्पांस मिलने पर भविष्य में ये सुविधा आपको अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी मिल सकती है.

Also read :
और नया पुराने