कई बार ऐसा होता है की हम कही यात्रा करने के लिए रेल टिकेट बुक करते है लेकिन बाद में किसी कारणवश हम अपना प्लान बदल देते है ऐसे में ये भी हो सकता है की आप अपनी जगह परिवार के किसी और सदस्य को वहां भेजना चाहे इस स्थिति में भारतीय रेलवे में अपने टिकेट को किसी दुसरे के नाम करने का भी नियम है.
दोस्तों आप अपना रेल यात्रा टिकेट अपने परिवार के किसी सदस्य जैसे – भाई , बहन , माता , पिता , बेटा या बेटी के नाम transfer कर सकते है. आपको अपना railway ticket transfer करने के लिए अपने पास के स्टेशन के railway reservation counter पर जाना होगा.
Railway Ticket Transfer करने का ये है तरीका
सबसे पहले आप अपना confirm train ticket का print और जिसके नाम टिकेट transfer करना चाहते है उसका कोई पहचान पत्र – aadhaar card या voter id लेकर अपने पास के स्टेशन के rail reservation counter पर जाए. अब यहाँ आपको एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा और आपको दूसरा टिकेट जिसपर नया नाम होगा मिल जायेगा.
ध्यान रहे ये काम आपको train रवाना होने के 24 घंटे पहले करना होगा यदि आपको कोई सरकारी या अर्जेंट काम के लिए सफ़र करना है. अगर अन्य काम जैसे – रिश्तेदार से मिलने या समारोह वगैरह में जाना है तोह ये काम 48 घंटे पहले करना होगा.
दोस्तों इस तरह आप अपना रेल टिकेट आसानी से दुसरे के नाम ट्रांसफर कर सकते है. rail ticket को ऑनलाइन transfer करने की सुविधा अभी शुरू नहीं हुयी है लेकिन भविष्य में हो सकता है ऑनलाइन भी आप ऐसा कर पाए फिलहाल तोह आपको स्टेशन जान ही होगा. हाँ अगर आप ticket cancel करवाना चाहते है तोह ये काम आप ऑनलाइन कर सकते है. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
Also read :
भारत में पहली ट्रेन कब और कहाँ से चली थी
इंडियन रेलवे : 1st, 2nd, 3rd AC और CC कोच में अंतर
पहली बार हवाई यात्रा कैसे करे
ऑनलाइन रेल टिकेट बुकिंग ले लिए IRCTC पर नया account कैसे बनाये
ध्यान रहे ये काम आपको train रवाना होने के 24 घंटे पहले करना होगा यदि आपको कोई सरकारी या अर्जेंट काम के लिए सफ़र करना है. अगर अन्य काम जैसे – रिश्तेदार से मिलने या समारोह वगैरह में जाना है तोह ये काम 48 घंटे पहले करना होगा.
दोस्तों इस तरह आप अपना रेल टिकेट आसानी से दुसरे के नाम ट्रांसफर कर सकते है. rail ticket को ऑनलाइन transfer करने की सुविधा अभी शुरू नहीं हुयी है लेकिन भविष्य में हो सकता है ऑनलाइन भी आप ऐसा कर पाए फिलहाल तोह आपको स्टेशन जान ही होगा. हाँ अगर आप ticket cancel करवाना चाहते है तोह ये काम आप ऑनलाइन कर सकते है. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
Also read :
भारत में पहली ट्रेन कब और कहाँ से चली थी
इंडियन रेलवे : 1st, 2nd, 3rd AC और CC कोच में अंतर
पहली बार हवाई यात्रा कैसे करे
ऑनलाइन रेल टिकेट बुकिंग ले लिए IRCTC पर नया account कैसे बनाये
Indian Railways Reserved Train Ticket Transfer Rules in hindi
Tags:
GK