e-EPIC dgital Voter ID Card online download kaise kare –

e-epic voter card download kaise kare


निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के मौके पर voters identity card के electronic version e-EPIC की शुरुआत कर दी है. इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की EPIC क्या है और कौन इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है.


e-EPIC क्या है ?

e-EPIC ( Electoral Photo Identity Card ) वोटर कार्ड का एक digital format है जोकि PDF form में होता है इस कार्ड को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर स्टोर कर सकते है या फिर इसका प्रिंट भी निकाल सकते है. इस कार्ड का उपयोग आप कही भी पहचान पत्र के रूप में कर सकते है. ये कार्ड सभी जगह सामान्य फिजिकल वोटर कार्ड की तरह ही स्वीकार्य होगा.


e-EPIC voter card कौन डाउनलोड कर सकता है –

सभी नए वोटर्स जिन्होंने नवम्बर - दिसम्बर 2020 में  वोटर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और अपना मोबाइल नंबर दिया है वो लोग 25 से 31 जनवरी 2021 के बीच मोबाइल नंबर पर आये OTP को वेरीफाई कर e-EPIC download कर सकते है.

बाकी सभी पहले से रजिस्टर वोटर्स एक फरवरी 2021 के बाद से e-EPIC डाउनलोड कर सकते है.


e-EPIC कैसे डाउनलोड करे –

  • सबसे पहले आपको NVSP की वेबसाइट  nvsp.in  या मोबाइल एप्प पर जाकर रजिस्टर करना होगा
  • इसके बाद download के आप्शन पर क्लिक कर अपना EPIC Number या Form Reference Number डाले.
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को वेरीफाई करे
  • इसके बाद download e-EPIC पर क्लिक कर अपना वोटर कार्ड डाउनलोड करले.

जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है उन्हें e-KYC complete करनी होगी इसके बाद ही आप अपना e-EPIC download कर पाएंगे. e-KYC में आपका लाइव face verification होगा. इसके लिए आपके कैमरे या लैपटॉप में कैमरा होना अनिवार्य है.


e-EPIC कार्ड PVC वोटर कार्ड की तरह ही वैलिड है आप इसे कही भी इस्तेमाल कर सकते है वोटर कार्ड के खो जाने की स्थिति में अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं आप आसानी से डुप्लीकेट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

और नया पुराने