जन धन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे मोबाइल से

jan dhan khaata balance kaise check kare

इस पोस्ट में आप जानेंगे की प्रधानमंत्री जन धन योजना में खोले गए खाते का बैलेंस मोबाइल से कैसे पता करे.

यदि आपने भी जन धन योजना वाला खाता खुलवाया है तोह आप इसका बैलेंस अपना मोबाइल से ही मिसेद कॉल देकर पता कर सकते है. मोबाइल से बैलेंस पता करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. आप उसी मोबाइल से अपना जन धन खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे जिसका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है.

जन धन खाते की शुरुआत भारत के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए की गयी थी. ये खाता आप किसी भी बैंक में जीरो बैलेंस के साथ खुलवा सकते है. इसमें आपको रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है जिससे आप किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के अलवा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सर्विस के माध्यम से आपको अपने खाते में मौजूद वर्तमान बैलेंस की जानकारी घर बैठे मिल जाती है. आपको हर बैंक पासबुक लेकर ब्रांच के चक्कर नहीं काटने पड़ते. आपके खाते में ट्रान्सफर होने वाले विभिन्न योजनायों के पैसे अकाउंट में आये या नहीं इसकी जानकारी आपका आसानी से मिल जाएगी.

 
Jan Dhan Account ka balance kaise check kare -


  • SBI PMJDY Account Balance Check Number – 1800112211
  • UCO Bank PMJDY Account Balance Check Number – 09278792787
  • United Bank of India PMJDY Account Balance Check Number – 18001802223
  • Punjab & Sind Bank PMJDY Account Balance Check Number – 1800221908
  • Allahabad Bank PMJDY Account Balance Check Number – 02224150150
  • Bank of Baroda PMJDY Account Balance Check Number – 09223011311
  • Punjab National Bank PMJDY Account Balance Check Number – 1800 180 2222
  • Bank of India PMJDY Account Balance Check Number – 09015135135
  • Canara Bank PMJDY Account Balance Check Number – 09015483483
  • Central Bank of India PMJDY Account Balance Check Number – 09222250000
  • Indian Bank PMJDY Account Balance Check Number – 09289592895
  • Union Bank of India PMJDY Account Balance Check Number – 09223008586
  • Indian Overseas Bank PMJDY Account Balance Check Number – 044442220004 


ऊपर दिए बैंकों में से यदि आपके बैंक का नंबर नहीं है तोह आप अपने ब्रांच से मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वायरी नंबर की जानकारी ले सकते है.

और नया पुराने