इलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड को बंद (Hotlist) कैसे करे
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने Allahabad Bank के ATM-Debit Card को ब्लॉक करवा सकते है. Debit card ब्लाक करवाने के कई कारण हो सकते है - जैसे card का चोरी होना या गुम हो जाना , कार्ड को अपग्रेड करना आदि.अल्लाहाबाद एटीएम कार्ड को तुरंत बंद करना तब बेहद जरुरी हो जाता है जब आपका card चोरी हो जाए क्युकी अगर आपने जल्दी से एक्शन नहीं लिया तोह आपको फाइनेंसियल नुक्सान उठाना पड़ सकता है. इलाहबाद बैंक एटीएम डेबिट कार्ड के चोरी होने पर घबराने की जरुरत नहीं क्युकी इसे तुरंत ब्लॉक लिया जा सकता है.
Block Allahabad Bank ATM- Debit Card
1. Message भेजकर Allahabad Bank Debit Card block करे
SMS के माध्यम से एटीएम कार्ड ब्लाक करना सबसे आसान और तेज तरीका है. Allahabad bank ATM Card को बंद करने के लिए अपने mobile के मेसेज बाक्स में टाइप करे BLOCKCARD < last six digit of your ATM card > और इसे भेज दे 9223150150 परExample – BLOCKCARD 657484 & send to 9223150150
यहाँ आपको ये बात ध्यान रखनी है की आपको उसी नंबर से मेसेज send करना है जो mobile number bank में registered है.
2. फ़ोन कॉल के माध्यम से कार्ड ब्लॉक कैसे करे
आप चाहे तोह इलाहबाद बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है.Allahabad Bank tollfree number – ☏ 1800 220 363
ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे एटीएम कार्ड नंबर , account number वगैरह आपको सभी जानकारी बिलकुल सही – सही देनी है इसके बाद आपका कार्ड बंद कर दिया जायेगा.
तोह ये थी जानकारी इलाहबाद बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड को जल्दी से ब्लॉक कैसे करे के बारे में यदि आपको कोई भी समस्या हो तोह आप अपने bank ब्रांच में संपर्क कर सकते है.
Also read :
इलाहबाद बैंक बैलेंस पता करे मोबाइल से
इलाहाबाद बैंक मोबाइल बैंकिंग ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करे
इलाहबाद बैंक ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे
Allahabad Bank ATM-Debit Card block through SMS or Phone call.