इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर

allahabad bank balance check


Allahabad bank balance check number : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप सिर्फ एक मिस कॉल देकर अपना इलाहाबाद बैंक का अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है. जैसे की आप जानते है मिस कॉल के जरिये बैलेंस पता करना सबसे आसान और बढ़िया तरीका है.

इलाहाबाद बैंक बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर 

यदि आपका बैंक अकाउंट भी इलाहाबाद बैंक में है तोह आप भी इसकी मिस कॉल सेवा का लाभ उठा सकते है. इसके लिए आपको अपना mobile number अपने बैंक में रजिस्टर करना होगा यदि आपका फ़ोन number पहले से ही रजिस्टर है तोह आपको कुछ करने की जरुरत नहीं.

यहाँ हम आपको बता दे की आप उसी नंबर से मिस कॉल देकर बैलेंस पता कर सकते है जो आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर है इसलिए पहले अपना नंबर रजिस्टर करे फिर इस पोस्ट में दिए नंबर पर कॉल करे.

इलाहबाद बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर 

मिस कॉल नंबर - 09224150150
कस्टमर केयर नंबर – 1800 220 363


ऊपर दिए अल्लाहाबाद बैंक के नंबर पर कॉल करने पर आपको घंटी सुनाई देगी और आपकी कॉल ऑटो डिसकनेक्ट हो जाएगी कुछ ही देर में आपके mobile पर एक sms आएगा जिसमे आपको अपना अकाउंट बैलेंस पता चल जायेगा इसके साथ आपके खाते में हुए last five transactions की जानकारी भी आपको मील जाएगी.

मिस कॉल सर्विस के अलावा आप अपना इलाहाबाद बैंक का अकाउंट बैलेंस अन्य तरीके जैसे की - एटीएम , मोबाइल बैंकिंग , नेट बैंकिंग और पासबुक एंट्री से भी पता कर सकते है. इन सब तरीको में या तोह आपको घर से बाहर जाना होगा या फिर इन्टरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ेगी. मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस के माध्यम से आप 24 X 7 कभी भी अपना अकाउंट बैलेंस फ्री में पता कर सकते है.

यदि आपको मिस कॉल से बैलेंस पता करने में कोई भी दिक्कत हो योह आप अपने बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते है या फिर customer care number – 1800 220 363 पर कॉल भी कर सकते है. उम्मीद है इलाहाबाद बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस चेक सेवा पर दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी.


नोट - इलाहबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो गया है इसलिए हो सकता है ये नंबर आने वाले समय में काम न करे

Also read :

बिना पैन कार्ड नहीं कर पाएंगे ये जरुरी काम
इलाहबाद बैंक ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करे
इलाहबाद बैंक में ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे
इलाहबाद बैंक ऑनलाइन नयी चेक बुक आर्डर कैसे करे



Indian bank formerly allahabad bank balance check number
और नया पुराने