Allahabad Bank Cheque Book Apply kaise kare

Allahabad Bank (Indian Bank) Cheque Book apply : इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) ने अपने सभी कस्टमर्स को ऑनलाइन चेक बुक मंगवाने की सुविधा दे रखी है यदि आप इलाहाबाद बैंक की नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग की सर्विस का उपयोग करते है तोह आप घर बैठे ही online new cheque book request भेज सकते है. इसके अलावा आप SMS भेजकर भी नयी चेक बुक आर्डर कर सकते है.

Allahabad bank (Indian Bank) cheque book online apply kaise kare

अभी तक आप allahabad bank में नयी cheque book जारी करवाने के लिए बैंक की ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन देते थे. लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग के जमाने में ये काम भी अब आप घर बैठे कर सकते है. इस पोस्ट में हम आपको नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग और SMS भेजकर न्यू चेक बुक रिक्वेस्ट कैसे भेजते है उसके बारे में बताने वाले है.

1. SMS के जरिये Allahabad Bank (Indian Bank) Cheque Book रिक्वेस्ट कैसे भेजे

Allahabad bank की नयी Cheque book की रिक्वेस्ट SMS के जरिये भेजने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए क्युकी आप उसी नंबर से रिक्वेस्ट भेज सकते है जो नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है.

अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करे – CHQREQ <No. of Leaves> <A/C no> और भेज दे इसे  9223150150 पर

उधाहरण के लिए – CHQREQ 15 749373484393 send to 9223150150

2. Mobile Banking के द्वारा Allahabad Bank new Cheque Book रिक्वेस्ट कैसे भेजे

अगर आप Allahabad Bank की mobile banking का उपयोग कर रहे है तोह आप आप यहाँ से भी new cheque book request send कर सकते है.

  • Allahabad bank mobile banking से cheque book request भेजने के लिए सबसे पहले आप मोबाइल बैंकिंग एप्प में लॉग इन करे.


  • लॉग इन होने के बाद आपको "More" के आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे इसमें आप "e-requests" और फिर "Cheque Book Request" पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आप अपना अकाउंट सेलेक्ट करे और फिर Number of Cheque Books और Number of Cheque Book Leaves को सेलेक्ट कर रिक्वेस्ट सबमिट कर दे.
  • कुछ ही दिनों में नयी चेक बुक आपको भेज दी जाएगी.

3. नेट बैंकिंग से इलाहाबाद बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट भेजे

इलाहाबाद बैंक नेट बैंकिंग के जरिये नयी चेक बुक रिक्वेस्ट भेजने के लिए सबसे पहले आप नेट बैंकिंग की वेबसाइट www.allbankonline.in पर जाकर लॉग इन करे.
  • लॉग इन होने के बाद Account Services पर जाए उसके बाद Cheque Services पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको Cheque Book Request का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज पर आपको अपना Account number , No.of Cheque Book , No.of Cheque Book Leaves , Address select कर submit पर क्लिक कर देना है.
  • इस बाद दुबारा फिर आपको रिक्वेस्ट कन्फर्म करनी है और transaction password डालकर सबमिट कर देना है. बस अब कुछ ही दिनों में आपके बताये पते पर नयी चेक बुक भेज दी जाएगी.

ये थी जानकारी Allahabad Bank में नयी cheque book के लिए online request कैसे भेजते है. आप भी इलाहाबाद बैंक की इस ऑनलाइन सर्विस का उपयोग जरुर करे.

Also read : 
और नया पुराने