BHIM App क्या है ? BHIM UPI ID कैसे बनाये

BHIM App kya hai. BHIM UPI account kaise banaye

BHIM UPI App ki jankari

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की भीम एप्प क्या है और bhim upi id कैसे बनाते है.

BHIM app एक online digital payment app है. इसका पूरा नाम Bharat Interface for Money है इसे एप्प को National Payments Corporation of India (NPCI) ने विकसित किया है. भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ये एप्प बहुत उपयोगी साबित होने वाली है. इसकी सहायता से आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से किसी को भी पैसे भेज और रिसीव कर सकते है. डिजिटल पेमेंट करने के लिए ये एप्प बिलकुल सुरक्षित और विस्वसनीय है. भीम एप्प google pay , phonepe और amazon pay एप्प की तरह ही काम करता है.

भीम एप्प का का पूरा नाम

BHIM App full form – Bharat Interface for Money

BHIM App का इस्तेमाल कैसे करे

भीम एप्प का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजे अनिवार्य रूप से होनी चाहिए.
  1. Smart Phone & Internet Connection
  2. Bank Account
  3. ATM-Debit Card
  4. Registered Mobile Number

अगर आपके पास उपरोक्त सभी चीजे मौजूद है तोह आप कुछ ही देर में भीम एप्प पर अकाउंट बनाकर इसका उपयोग कर सकते है.

BHIM App पर UPI ID कैसे बनाये

  • सबसे पहले आप Google Play Store में जाकर BHIM एप्प सर्च कर अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले.
  • एप्प को ओपन करे और अपनी भाषा (language) सेलेक्ट करे.
  • अब जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है उस SIM को सेल्क्ट करना है.
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको 4 digit passcode (login pin) सेट करना है.
  • इसके बाद "bank account" के आप्शन में जाकर अपना बैंक लिंक करना है.
  • बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना UPI PIN बनाना है.
  • पिन बनाने के लिए आपको आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी पड़ेगी जिसमे आपको कार्ड की last 6 digit और expiry date डालनी है. इस कोड का इस्तेमाल आप transaction के समय करेंगे.

Virtual Payment Address कैसे सेट करे

VPA बनाने के लिए आप profile option पर अपना virtual payment address सेट कर सकते है. यहाँ आप अपने नाम और मोबाइल से VPA बना सकते है. उदाहरण के लिए – name@upi और mobilenumber@upi

इस virtual payment address (VPA) को आप किसी के साथ भी शेयर कर आसानी से payment अपने बैंक अकाउंट में रिसीव कर सकते है. आपको अपनी अन्य कोई भी बैंकिंग डिटेल देने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

BHIM UPI के फायदे

  1. Virtual Payment Address, IFSC Code & Account Number से पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा
  2. चौबीसों घंटे 365 दिन तुरंत money transfer करने की सुविधा
  3. अपना bank account balance check कर सकते है.
  4. Mobile-DTH recharge, ticket booking और bill payments कर सकते है.
  5. एक से ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है.
  6. QR code से भी पेमेंट send और receive कर सकते है.

Aadhaar Card से भी कर सकते है रजिस्ट्रेशन

हाल ही NPCI ने आधार कार्ड के माध्यम से भी UPI ID बनवाने की सुविधा देने के निर्देश बैंकों को दिए है अभी कुछ बैंक ही ये सुविधा दे रहे है. आधार कार्ड से UPI में रजिस्टर करना उन लोगो के लिए आसान होगा जिनके पास एटीएम कार्ड नहीं है आप आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से भीम एप्प का इस्तेमाल कर पाएंगे.


bhim upi app kya hai. bhim app par account kaise banaye. bhim app ka fullform. bhim app me bank account kaise jode. bhim app se paise kaise bheje.
और नया पुराने