Android Phone ko Reset Kaise Kare

android phone ko reset kaise kare

एंड्राइड फ़ोन रिसेट कैसे करे

Android Phone users अक्सर फ़ोन के धीमा चलने या फिर बार - बार हैंग होने से परेशान रहते है. फ़ोन का ठीक से काम ना करने की वजह virus या फिर कम memory हो सकती है इस कारण आपका phone सही से नहीं चल रहा है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तोह आप अपने फ़ोन को रिसेट कर फिर से नया जैसा बना सकते है.

एंड्राइड फ़ोन को रिसेट करना बेहद आसान है यदि आपको नहीं मालुम की एंड्राइड फ़ोन को रिसेट कैसे करते है तोह आप हमारी ये पोस्ट पूरी पढ़े.

Reset Phone through Settings option 

एंड्राइड फ़ोन को रिसेट करने के लिए आप अपने फ़ोन की "Settings" में जाये


यहाँ आपको "Backup and Reset" का option दिखाई देगा इस पर क्लिक करे

"Backup and Reset" पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे निचे दिख रहे आप्शन "Factory Data Reset" पर क्लिक करना है.


"Factory Reset" पर क्लिक करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको दिखाई देगा की कौन कौन सी चीजे आपके फ़ोन से डिलीट हो जाएँगी अब आप "Reset Device" पर क्लिक कर दे.



आपका smart phone कुछ ही देर में रिसेट हो जायेगा और फिर नए जैसा वर्क करने लगेगा.

Advance Method Reset through Recovery

अगर आपका फ़ोन ज्यादा ही हंग होने लगे या धीमा हो जाये तोह आप "Recovery method" से भी इसे reset कर सकते है.


फ़ोन को "Recovery Mode" में लेन के लिए सबसे पहले फ़ोन को बंद कर दे. अब आप अपने फ़ोन की तीनो बटन "Power Button" और "Volume up and down" को एक साथ प्रेस करे.

तीनो बटन एक साथ कुछ देर तक दबाये रखने पर आपको अपने फ़ोन की स्क्रीन पर कुछ option नजर आयेंगे.

यहाँ आप "Wipe data / Factory reset" के option को चुने और OK कर दे आपका फ़ोन फिर से नया जैसा हो जायेगा.


ऊपर दिए गए तरीको से फ़ोन को रिसेट करने पर आपके फ़ोन में स्टोर जितना भी data है वो डिलीट हो जायेगा जैसे – images , videos , install apps और messages भी इसलिए फ़ोन को रिसेट करने से पहले अपने सभी data का backup जरुर ले.

उम्मीद है आपको एंड्राइड फ़ोन को रिसेट कैसे करे पर दी गयी जानकारी पसंद आई होगी.

Read More -

android mobile phone ko reset kaise kare. how to reset android mobile phone information in hindi
और नया पुराने