बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे – सही तरीका

bank cheque kaise bhare

बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरे

आज की बैंकिंग रिलेटेड पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बैंक चेक को भरने का सही तरीका क्या है. यदि आप भी पहली बार चेक बुक का प्रयोग करने जा रहे है तोह आपको चेक भरते वक़्त कुछ चीजो पर जरुर ध्यान देना चाहिए जिससे आपका चेक क्लीयरिंग हाउस से रिजेक्ट ना हो. चेक फिल करते समय छोटी सी गलती से भी आपका चेक रिजेक्ट हो सकता है. इसलिए हमने ये पोस्ट उन लोगो की सहायता के लिए लिखी है जो चेक बुक का प्रयोग पहली बार करने जा रहे है.

जैसा की आप जानते है cashless payment करने का cheque सबसे पुराना तरीका है आपको किसी को भी पैसा देने हो बस एक paper cheque भरकर उस व्यक्ति को दे दिजिये और पैसे आपके बैंक अकाउंट से transfer होकर दुसरे के खाते में पहुँच जायेगे. वर्तमान में भले ही कैशलेस पेमेंट के कई तरीके आ गए हो लेकिन चेक का उपयोग आज भी कम नहीं हुआ है.

How to fill Bank Cheque | बैंक चेक कैसे भरे 

1. Date : चेक में सबसे ऊपर साइड में आपको date का आप्शन नजर आएगा इसमें आप जिस दिन चेक भर रहे है वो तारीख डाल दे. आप चाहे तोह आगे की तारीख भी डाल सकते है जिस तारीख के बाद आप पेमेंट करना चाहते है.

2. PAY :
इसमें आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना है जिसके खाते में आपको पैसे ट्रान्सफर (money transfer) करने है. इसलिए जिस व्यक्ति को आप चेक देना चाहते है उसका अकाउंट किस नाम से है अच्छे से पता करले ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो.

3. RUPEES : इस कॉलम में आपको वो रकम शब्दों में लिखनी है जो आप pay करना चाहते है. शब्दों में रकम भरने के बाद only जरुर लिख दे. जिससे इसके आगे कोई छेड़छाड़ ना हो सके.

इसके बाद आगे दिए गए बॉक्स में यही रकम अंको में लिख दे. अंको में लिकने के बाद तिरछी लाइन खीच दे.

4. SIGNATURE :
चेक भरने में सबसे जरुर और महत्वपूर्ण चीज आपके signature है. आपको यहाँ बिलकुल वैसे ही sign करने है जो आपने बैंक में किये है.

how to fill bank cheque details in hindi

चेक भरते समय ध्यान देने वाली जरुरी बाते 

  • चेक भरते समय आप कही पर भ ओवर राइटिंग करने से बचे.
  • चेक में कही भी काट पिट ना करे.
  • चेक में किये गए sign बिलकुल सही होने चाहिए.
  • जितनी रकम आपके खाते में उसे ज्यादा की चेक कभी ना भरे.
  • चेक में ऊपर लेफ्ट की तरफ दो तिरछी लाइन खीचकर बिच में “A/C Payee” लिखने से आपने जिसके नाम पर चेक दी है भुगतान केवल उसी के बैंक अकाउंट में होगा.

यदि आप ऊपर दी गयी सभी बातो का ख्याल रखकर चेक भरेंगे तोह आपका चेक कभी भी रिजेक्ट या बाउंस नहीं होगा.


How to fill bank cheque deatils. bank cheque kaise bhare.
और नया पुराने