BRKGB Quick Mobile Banking : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको baroda rajasthan kshetrya gramin bank की mobile banking के लिए रजिस्टर और एक्टिवेट कैसे करते है की जानकारी देने वाले है. यदि आपका बैंक खाता इस बैंक में है तोह आप भी अपने खाते के लिए मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर सभी बैंकिंग सर्विसेज का लाभ अपने मोबाइल से ले सकते है.
BRKGB Quick Mobile Banking activate कैसे करे
Baroda rajasthan kshetriya gramin bank mobile banking activate करने के लिए आपको अपना मोबोले नंबर बैंक में रजिस्टर करना होगा यदि पहले से मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक है तोह अलग से कुछ करने की जरुरत नहीं है. मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आपको brkgb quick mobile app अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा. एप्प को एक्टिवेट करने के लिए आपको पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा उससे पहले आपको अपने बैंक ब्रांच में मोबाइल बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अपनी बैंक ब्रांच में जमा करना होगा जहाँ से आपको m-pin उपलब्ध कराया जायेगा इस पिन की सहायता से आपको एप्प में रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करना होगा.also read : BRKGB ATM Card apply कैसे करे
BRKGB Quick Mobile app download करे
बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक मोबाइल एप्प android फ़ोन के लिए ही उपलब्ध है आप google play store पर जाकर BRKGB Quick लिखकर सर्च करे आपके सामने ये एप्प आ जायेगा इसे डाउनलोड करले. ये एप्प उसी फ़ोन में इनस्टॉल करे जिसका नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है.BRKGB Quick Mobile Banking registration कैसे करे
- सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करना होगा
- मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आप बैंक में एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करे
- बैंक की तरफ आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर m-pin भेजा जायेगा
- m-pin प्राप्त होने पर आप अपने मोबाइल में brkgb quick मोबाइल app डाउनलोड करे
- एप्प को ओपन करे अपना मोबाइल नंबर डाले
- आपके मोबाइल पर एक OTP send किया जायेगा इसे वेरीफाई कर login ID सेट करनी है.
- अब आपको बैंक से m-pin की सहायता से एक नया m-pin बनाना है
- नया पिन सेट करने के बाद आप मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट हो जायेगा
also read : brkgb balance check number
BRKGB Quick mobile banking के फीचर्स
- अपना बैंक बैलेंस और अकाउंट स्टेटमेंट कभी भी चेक कर सकते है
- किसी भी थर्ड पार्टी brkgb खाते में फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है
- किसी भी अन्य बैंक के खाते में फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है.
- चेक स्टेटस चेक कर सकते है चेक पेमेंट को रोक सकते है
- transaction history चेक कर सकते है
- ब्रांच लोकेशन पता करना
- लोन कैलकुलेटर
- 24 *7 बैंकिंग
- मोबाइल रिचार्ज व् बिल पेमेंट कर सकते है
- User friendly interface
FAQs :-
Q. BRKGB Quick mobile banking एक्टिवेट कैसे करे ?
Ans. मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करना होगा.
Q. बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मोबाइल एप्प कौन से platform के लिए उपलब्ध है ?
Ans. BRKGB quick app सिर्फ android device के लिए ही मौजूद है.
Q. BRKGB मोबाइल बैंकिंग से फण्ड ट्रांसफर कर सकते है ?
Ans. हाँ , आप मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किसी भी बैंक खाते में पैसा भेज सकते है.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी brkgb mobile banking के लिए रजिस्टर और एक्टिवेट कैसे करे उम्मीद है ये पोस्ट आपके जरुर काम आई होगी किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी और सहायता के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच से संपर्क करे या कस्टमर केयर को कॉल करे.
Tags:
Gramin Bank