BRKGB ATM Card Apply - बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

brkgb atm card apply kaise kare

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank ATM Card Apply Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे.

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक राजस्थान का एक प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक. BRKGB आपको सभी तरह की बैंकिंग सुविधाए प्रदान करता है कोई भी व्यक्ति इस बैंक में अपना खाता खोल सकता है. 

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में वो सभी लोग जिनका इसमें एक्टिव बचत खाता है एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड की मदद से आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर भी पेमेंट कर सकते है. BRKGB एटीएम कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग , नेट बैंकिंग और UPI ID के लिए भी रजिस्टर कर सकते है. 

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में आपको जो एटीएम कार्ड मिलता है वो RuPay card होता है.


बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे 

BRKGB एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम अप्लाई करने का फॉर्म माँगना होगा. इस फॉर्म को सही से भरकर अपने हस्ताक्षर कर बैंक में जमा करना है. इस फॉर्म में आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी जैसे - नाम , पता मोबाइल नंबर और बैंकिंग डिटेल्स अकाउंट नंबर भरना होता है.

फॉर्म जमा करने के 10 से 20 दिन बाद आपका एटीएम कार्ड आ जाता है इसे आप ब्रांच से या फिर घर के पते पर प्राप्त कर सकते है. 

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड प्राप्त होने के बाद इसका इस्तेमाल शुरू करने के लिए आपको इसका green pin generate कर नया पिन सेट करना होगा जिसके लिए आपको अपना एटीएम कार्ड और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर बैंक ऑफ़ बडौदा के एटीएम पर जाना होगा. पिन सेट करने के बाद आप अपने BRKGB atm card का उपयोग कही भी कर सकते है.


Frequently Asked Questions 

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

कोई भी व्यक्ति जिसका brkgb में एक्टिव अकाउंट है एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है ?

brkgb एटीएम कार्ड आवेदन करने के 15 से 20 दिन में आ जाता है.

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ?

जी आप अपने brkgb एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड चोरी या खो जाने पर क्या करे ?

brkgb एटीएम कार्ड को जाने पर आप उसे तुरन बैंक के नंबर पर कांटेक्ट कर ब्लाक करा सकते है.

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एटीएम कार्ड का पिन भूल जाने पर क्या करे ?

एटीएम कार्ड का पिन भूल जाने पर आप उसे green pin की सहायता से दोबारा रिसेट कर सकते है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी.

Read also : Brkgb balance check number 

तोह दोस्तो ये थी जानकारी बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (BRKGB) में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे. उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.

और नया पुराने