Prathama UP Gramin Bank IFSC Code | प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक का आईएफएससी कोड

prathama up gramin bank ka ifsc code

Prathama UP Gramin Bank IFSC Code : इस पोस्ट में हम आपको प्रथम यूपी ग्रामीण के आईएफएससी कोड की जानकारी देने वाले है.

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक के IFSC कोड की जरुरत आपको RTGS ( Real Time Gross Settlement) , NEFT ( National Electronics Funds Transfer) और IMPS ( Immediate Mobile Payment Service) से पैसे ट्रांस्फर करते समय पड़ती है. प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक की सभी ब्रान्चेस के लिए एक ही IFSC कोड काम करता है. आईएफएससी कोड एक 11 अंको का alphanumeric code होता है. 

PUPGB IFSC Code - PUNB0SUPGB5

Prathama UP Gramin Bank IFSC Code


Bank - Prathma UP Gramin Bank
IFSC -
PUNB0SUPGB5
Address - Ram Ganga Vihar , Phase - 2 , Post Box No. 446 , Moradabad 244001
City - Moradabad
State - Uttar Pradesh


Prathama U.P. Gramin Bank IFSC Code आप अपनी बैंक पासबुक में भी देख सकते है ये कोड आपकी पासबुक के पहले पेज पर जहाँ आपका नाम , अकाउंट नंबर लिखा होता है छपा रहता है. इस कोड की जरुरत आपको तब पड़ती है जब आप किसी दुसरे बैंक अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में पैसा प्राप्त करना चाहते है पैसे भेजने वाले को आपका अकाउंट नंबर के साथ ही आपकी बैंक ब्रांच का IFSC code भी पता होना चाहिए तभी वो आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर पायेगा.

यदि आप ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करते है तोह आप स्वयम ही किसी के भी अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड के माध्यम उसके बैंक में पैसा भेज सकते है.

Prathama UP Gramin Bank उत्तर प्रदेश राज्य का एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जोकि भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित है. दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सर्व यूपी ग्रामीण बैंक और प्रथम ग्रामीण बैंक को विलय कर प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक की स्थापना की गयी थी. वर्तमान समय में प्रदेश के 20 जिलो में इसकी शाखाएं मौजूद है.


Prathama UP Gramin Bank IFSC Code - moradabad , balrampur , rampur , budaun
और नया पुराने