अपने बैंक का IFSC code कैसे पता करे


IFSC Code find : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की अपना या किसी भी बैंक का IFSC code कैसे पता कर करे.

IFSC code की जरुरत एक खाते से दुसरे बैंक खाते में fund transfer के दौरान पड़ती है. यदि आपको किसी व्यक्ति को उसके बैंक अकाउंट में IMPS , NEFT या RTGS के माध्यम से पैसे भेजने है तोह आपको उस beneficiary का account number के साथ ही उसके बैंक ब्रांच का IFSC code भी पता होना चाहिए तभी आपके द्वारा भेज गए पैसे सही खाते में पहुँच पाएंगे.

बैंक आईएफएससी कोड कैसे पता करे | Bank IFSC Code find 

IFSC Code का पूरा नाम (Indian Financial System Code) है. ये कोड alpha-numeric होता है. प्रत्येक बैंक की हर ब्रांच का आईएफएससी कोड unique होता है. विस्तार से जानने के लिए ये पढ़े - IFSC Code kya hota hai ?

Bank IFSC Code kaise pata kare 

1. चेक बुक में  IFSC code देखे - हर बैंक का IFSC कोड उस बैंक की चेक बुक पर लिखा होता है यदि आपके पास चेक बुक है तोह आप उसके पहले पेज पर अपने बैंक का कोड चेक कर सकते है.

2. बैंक पासबुक में i IFSC code -  देखे बैंक द्वारा जारी आपकी पासबुक के पहले पेज पर जहाँ आपका नाम और अकाउंट नंबर छपा होता उसी पेज पर आपके बैंक का IFSC कोड भी प्रिंट रहता है. 

3. बैंक ब्रांच में जाकर  IFSC code पता करे - IFSC कोड को आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर भी पता कर सकते है. अधिकतर ब्रांच में उस बैंक का IFSC कोड बोर्ड पर दर्ज रहता है या फिर स्टाफ से पूछ सकते है.

4. कस्टमर केयर को कॉल करे -  आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर भी अपना आईएफएससी कोड जान सकते है 

5. ऑनलाइन सर्च करे - Internet  पर ऐसी तमाम websites मौजूद जहाँ आप online किसी भी बैंक का IFSC कोड खोज सकते है. इसके लिए आपको बैंक का नाम select करना होगा और branch address सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपके सामने उस बैंक का आईएफएससी कोड की जानकारी ओपन हो जाएगी.

IFSC Code search sites
  1. bankifsccode.com
  2. bankbazaar.com
  3. paisabazaar.com
Online search sites पर सभी बैंक के IFSC code की जानकारी सही ही होती है लेकिन इसका उपयोग करने से पहले इसे बैंक से confirm कर लेने से आप किसी भी प्रकार की त्रुटि से बच सकते है.

तोह मित्रो ये थी जानकारी किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करे के बारे में उम्मीद है इस पोस्ट से आपको जरुर कुछ लाभ हुआ होगा. ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद !

और नया पुराने