Uttar Bihar Gramin Bank Balance Check Number हिंदी में जाने

uttar bihar gramin bank balance check number

Uttar Bihar Gramin Bank Balance Check Number : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बिहार राज्य का एक प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है. ये बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित है. इसका हेड ऑफिस मुजफ्फरपुर , बिहार में है. इस बैंक की स्थापना उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के विलय से हुई है.

Uttar Bihar Gramin Bank Balance Check Number 

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक अपना अकाउंट बैलेंस मिस्ड कॉल सर्विस के द्वारा पता कर सकते है. यदि आपका बैंक अकाउंट भी UBGB में है तोह आप भी इसकी मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस का उपयोग कर सकते है. फ़ोन कॉल से बैलेंस पता करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए.

UBGB Balance Enquiry Number

Balance check number : 9223008811

ऊपर दिए गए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के नंबर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे. कॉल करने के कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको बैंक खाते में मौजूद वर्तमान रकम की जानकारी मिल जाएगी.

Uttar Bihar Gramin Bank Mini Statement Number

Mini Statement check number : 9223025111

आप अपने खाते में हुए पिछले कुछ transactions के जानकारी के लिए मिनी स्टेटमेंट के नंबर मिस्ड कॉल दे . SMS  के जरिये आपको अपने अकाउंट का स्टेटमेंट मिल जायेगा.

तोह दोस्तों इस तरह आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे कभी भी अपना उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हो ये सर्विस सभी कस्टमर्स के लिए बिलकुल निशुल्क सेवा है.


Uttar Bihar Gramin Bank (UBGB) Balance Enquiry & Mini Statement Check Missed Call Toll-Free Numbers.
और नया पुराने