अपनी google search history delete कैसे करे



Google search history delete : इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करे . आपको इन्टरनेट पर कुछ भी सर्च करना होता है तोह आप उसे google.com पर जाकर ही सर्च करते है. आप जो कुछ भी गूगल पर सर्च करते है गूगल उसका रिकॉर्ड अपने पास save रखता है और आपकी google search activity के अनुसार ही रिजल्ट और एड्स दिखाता है. आप चाहे तोह इस गूगल हिस्ट्री को permanently डिलीट भी कर सकते है.

Google search history delete कैसे करे

अगर आप अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तोह ये काम बहुत ही आसानी से कर सकते है. चलिए देखते है गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करते है.

गूगल पर सर्च करते समय आप अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन रहते है. आप जो कुछ भी इस दौरान सर्च करते वो सब आपकी my activity में save होता रहता है. इस हिस्ट्री का असर आपके वर्तमान सर्च रिजल्ट पर पड़ता है. ये सब जानकारी आप गूगल माय अकाउंट में जाकर चेक कर सकते है.

also read : google account permanently delete kaise kare

गूगल माय एक्टिविटी में आपके द्वारा की गयी गूगल सर्च वर्ड्स के साथ ही विजिट की गयी websites की हिस्ट्री मौजूद होती है आपने अपने अकाउंट में कब क्या एक्टिविटी की थी वो सब आप यहाँ देख सकते है.

Google My Activity डिलीट कैसे करे 

  • सबसे पहले आप myaccount.google.com पर जाकर sign in करे
  • इसके बाद data and personalization के आप्शन पर जाए और फिर Go to My Activity को सलेक्ट करे
  • Go to my activity में आपको सारी google search history दिख जाएगी
  • हिस्ट्री डिलीट करने के लिए साइड में बने तीन डॉट वाले निशान पर क्लिक करे और delete activity by पर जाए
  • अब आप अपने हिसाब से कितना डाटा डिलीट करना चाहते है उसे चुने यहाँ आपको
  • yesterday , last 7 days , last 30 days और all time का आप्शन मिलेगा
  • सर्च हिस्ट्री डेज को सेलेक्ट करने के बाद delete का ok करदे
  • बस अब आपकी सर्च हिस्ट्री गूगल से डिलीट हो चुकी है

also read : google  drive kya hai

Google chrome browser history डिलीट कैसे करे 

आप जो कुछ भी गूगल में सर्च करते है उसकी हिस्ट्री आपके ब्राउज़र में भी सेव होती रहती है जिसका रिजल्ट आपको गूगल सर्च में देखने को मिलता है. ब्राउज़र सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आप CTRL + H दबाये आपके सामने history page खुल जायेगा अब Clear browsing data पर जाकर अपने हिसाब से time period सेलेक्ट कर अपनी browsing history को डिलीट करदे.

also read : google account 2 step verification kaise lagaye

तोह दोस्तों ये थी जानकारी गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करे की उम्मीद है ये पोस्ट आपके जरुर काम आई होगी.
और नया पुराने