Google account me 2 step verification kaise lagaye

google 2 step verification

Google 2 step verification : क्या आप भी google की सर्विसेज जैसे – gmail, youtube, google drive, play store वगैरह का इस्तेमाल जरुर करते होंगे इसके लिए आपने अपना google account create किया होगा लेकिन आपको अपने account की security को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है की कही कोई आपका google account हैक ना करले.

अगर देखा जाए तोह यदि आप strong password , secure network और personal device में अपने google account का प्रयोग करते है तोह उसके हैक होने के chances बहुत कम है लेकिन फिर भी आपका अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित है इसकी guarantee नहीं ली जा सकती. इसलिए google ने आपके account की security को और अधिक मजबूत करने के लिए two step verification की सुविधा भी दे रखी है.

Google account two step verification क्या है ?

गूगल अकाउंट की security के लिए गूगल ने एक second layer security system चालू किया है जिसे enable कर जब भी आप अपने account में password डालकर login करेंगे तोह उसके बाद आपको एक और step complete करना होगा. इस second step वेरिफिकेशन में आपके account से link mobile number पर एक code send किया जायेगा जिसे आपको verify करना होगा तभी आप अपने google (gmail) account में login कर पाएंगे.

also read : google search history delete kaise kare 

Google account में two step security verification कैसे चालू करे 

  • सबसे पहले आप google account के home page को open करिए और  "sign in security" पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको "2-step verification" का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर "get started" पर क्लिक कर देना है और अपना पासवर्ड डालना है.
  • अब आपको अपना वो मोबाइल नंबर डालना है जिस पर आप वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करना चाहते है.
  • अब आपके नीचे How do you want to get code ? में Text message पर टिक कर देना है (आप चाहे तोह Phone call भी select कर सकते है आपकी मर्जी) और send पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके मोबाइल पर एक code आएगा जिसे आपको स्क्रीन पर enter कर next पर click कर देना है.
  • इसके बाद TURN ON पर क्लिक करते ही आपके google account में two step verification enable हो जायेगा. अब अगली बार जब भी आप अपने अकाउंट में sign-in करेंगे तोह हर बार आपके मोबाइल पर एक code भेजा जाएग जिसे आपको वेरीफाई करना होगा. 

also read : google में photo upload कैसे करे


तोह दोस्तों ये थी जानकारी google account की सिक्यूरिटी बढ़ाने के तरीके की यदि आपको भी अपने अकाउंट के हैक होने का दर है तोह आप भी 2 step verification enable कर अपने अकाउंट की सिक्यूरिटी बढ़ा सकते है जिससे की अगर आपका password किसी को पता भी लग जाए तोह भी वो बिना verification code के आपके अकाउंट में sign-in नहीं कर पायेगा.
और नया पुराने