Gmail ID Password कैसे पता (reset) करे

gmail id password kaise pata kare reset


Gmail ID Password Reset: इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाने पर उसे कैसे पता रिसेट करे. आजकल के इन्टरनेट के ज़माने में सभी लोग gmail id का उपयोग करते है. जीमेल अकाउंट बनाने से आप गूगल की सभी सर्विसेज का उपयोग कर सकते है. लेकिन यदि आप अपना gmail password भूल जाये तोह आप बहुत परेशान हो जाते है और गूगल पर सर्च करने लग जाते है की gmail id ka password kaise pata kare.

Gmail ID का पासवर्ड भूल जाने पर आप उसे पता नहीं कर सकते हां आप कुछ तरीके के माध्यम से उसे रिसेट कर सकते है जिससे आप अपने gmail id में दोबारा से लॉग इन कर सके. हम यहाँ आपको वो सभी तरीके बताने जा रहे है जिनके माध्यम से आप अपना जीमेल पासवर्ड फिर से रिसेट कर सकते है.

जीमेल पासवर्ड कैसे पता करे |Gmail Password Reset

  • सबसे पहले आप अपने computer या smart phone के ब्राउज़र में gmail के लिंक https://gmail.com को ओपन करे.
  • अब यहाँ sign in का पेज दिखाई देगा जिसमे "sign in" करने के लिए आपसे email address और password माँगा जायेगा. यहाँ अपना email address दर्ज करे और next पर क्लिक करे.
  • अब "Enter your password" के नीचे "Forget Password ?"  का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
  • अब "Account Recovery"  का पेज खुल जायेगा यहाँ Enter the last password you remember using with this google Account लिखा नजर आएगा जिसका मतलब है आप अपना इससे पहले वाला पासवर्ड यदि याद हो तोह enter करे और next पर क्लिक कर नया पासवर्ड रिसेट करले.
  • यदि आपको अपना पहले वाला पासवर्ड याद नहीं तोह आप Try another way पर क्लिक करे दुसरे आप्शन में "Get a verification code"  वाला आप्शन मिलेगा जिसमे आपके gmail id में रजिस्टर phone number पर एक कोड भेजा जायेगा. जिसे वेरीफाई कर आप पासवर्ड रिसेट कर सकते है.
  • यदि आपके पास मोबाइल भी मौजूद नहीं है तोह "I don't have my phone"  के आप्शन पर क्लिक करे अब यदि आपने अपने अकाउंट में recovery email id दे रखी है तोह उस ईमेल पते पर आपको एक कोड भेजा जायेगा जिसे वेरीफाई कर आप नया पासवर्ड रिसेट कर सकते है.
  • आखिरी आप्शन में यदि आपके पास कोई भी साधन नहीं है तोह gmail आपको एक और मौका देता है जिससे आप अपना अकाउंट रिकवर कर सकते है इसमें आपसे आपने ये अकाउंट कब बनाया था की जानकारी मांगी जाती है. यहाँ आपको वो  [month और year]  डालना होता है जब आपने अपना जीमेल अकाउंट बनाया था. यदि आप सही जानकारी देते हो तोह आप अपने अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर उसमे लॉग इन कर सकते है.

तोह दोस्तों इस तरह आप पासवर्ड भूल जाने पर अपना नया जीमेल पासवर्ड सेट कर sign in कर सकते है इसके अलावा अन्य कोई तरीका नहीं है जिससे आप अपना गूगल अकाउंट रिकवर कर पाए.



 Gmail ID password kaise pata (reset) kare 
और नया पुराने