Google Account को permanently delete कैसे करे

google account delete permanently

Google Account ( gmail id) ko permanently delete kaise kare  –


इस पोस्ट में आप जानेंगे की google account या gmail account को permanently delete कैसे करते है. अगर आपने भी बहुत सारे gmail address या google account create किये है और अब आपको उनकी जरुरत नहीं तोह आप इन एकाउंट्स को हमेशा के लिए delete कर सकते है.

बहुत से लोग गूगल पर कई सारे अकाउंट बना लेते है लेकिन उनका इस्तेमाल कभी नहीं करते ऐसे में उन एकाउंट्स को permanently delete करना ही अच्छा है क्युकी अगर किसी ने आपके अकाउंट को हैक कर गलत एक्टिविटी कर दी तोह उसका जिम्मेदार आपको ही माना जायेगा.

Google Account Delete कैसे करे -


☛ सबसे पहले तोह आपको जो भी gmail या google account हटाना है उसमे Sign in करे.

☛ Sign in करने के बाद ऊपर side में दिख रहे  square mark  पर क्लिक करे इसके बाद Account को  select  करे

gmail account delete kaise kare



☛ My Account पेज पर आप Account Preferences के नीचे दिख रहे आप्शन Delete your account or services पर क्लिक करना है.

☛ Account Preferences पर क्लिक करने पर आपको दो आप्शन नजर आयेंगे – 1. Delete Products 2. Delete Google Account and Data

☛ अब अगर आपको गूगल की कोई एक सर्विस जैसे - gmail , blogger profile आदि को डिलीट करना चाहते है तोह इसे चुने.

यदि पूरा google account जिसमे आपकी all services delete हो जाएगी तोह  second option को चुने. हम यहाँ सेकंड आप्शन सेलेक्ट कर रहे है.

Delete Google Account को सेलेक्ट करते ही आपके सामने sign in पेज ओपन हो जायेगा जहाँ आपको अपना password डालकर  signin करना है.

☛ अब आपको गूगल की वो सारी  सर्विसेज  दिखाई देंगी जिन्हें आप इस्तेमाल कर रहे थे इसमें ऊपर की ओर आपको Download your data का आप्शन भी नजर जायेगा जिस पर क्लिक कर आप अपने डाटा का बैकअप ले सकते है.

☛ इस पेज पर delete button पर क्लिक करते ही आपका google account हमेशा के लिए delete कर दिया जायेगा.

  
आपको एक message show होगा जिसमे लिखा होगा की आपका अकाउंट डिलीट कर दिया गया है. इस अकाउंट को यदि आपने गलती से हटाया है तोह आप एक टाइम लिमिट की भीतर recover भी कर सकते है.


how to delete gmail google account permanently information in hindi. gmail id delete kaise kare. 
और नया पुराने