फोटोकॉपी - लेमिनेशन का बिज़नस कैसे करे | Photocopy & Lamination Business
फोटोकॉपी के बिज़नस के लिए आप ऐसी जगह दूकान ले जिसके आसपास कोई शिक्षण संस्थान , सरकारी कार्यालय या अन्य कोई संस्थान हो क्युकी ऐसी जगह से आपको कस्टमर ज्यादा मिलेंगे जिससे आपकी आमदनी अच्छी होगी.Photocopy की दूकान की जब हम बात करते है तोह इसमें आप अन्य काम जैसे - lamination, spiral binding और printing का काम भी कर सकते है जिससे आपको ज्यादा इनकम होगी. क्युकी ये सारी मशीन कम जगह में एडजस्ट हो जाती है इसलिए आपको इन्हें रखने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
Photocopy Business शुरू करने में कितना खर्चा आएगा
सबसे पहले बात करते है स्थान की यदि दूकान किराये पर ले रहे है तोह आपको हर महीने इसका किराया निकालना पड़ेगा क्युकी इस काम के लिए आपको ज्यादा बड़ी जगह की जरुरत नहीं इसलिए छोटी दूकान ही ले जिससे आपको कम किराया देना पड़ेगा.अब बात करते है मशीन और जरुरी उपकरण के बारे में तोह photocopy machine आप अपने बजट के हिसाब से ले सकते है वैसे ज्यादातर कॉपी करने के लिए A4 size के paper का इस्तेमाल होता है तोह आप इसी साइज़ की मशीन ख़रीदे अगर आपको पैसे की कमी नहीं है तोह multi function machine भी ले सकते है जिसमे आप कई तरह के paper size इस्तेमाल कर सकते है इसके साथ ही print out भी निकाल सकते है.
अन्य मशीने जैसे लेमिनेशन और स्पाइरल बाइंडिंग की बात करे तोह ये भी ज्यादा महेंगी नहीं आती या फिर इन्हें बाद में भी खरीद सकते है. इसके साथ ही फर्नीचर वगैरह का खर्चा अलग से. कुल मिलकर देखा जाए तोह लगभग पचास हज़ार रूपए के अन्दर ये बिज़नस शुरू किया जा सकता है.
कमाई कितनी होगी | Photocopy & Lamination Business Profit
एक अच्छी लोकेशन वाली जगह जहाँ आपको रेगुलर कस्टमर मिलते है तोह आप आसानी से 15 हज़ार या इससे ज्यादा भी कमा सकते है. क्युकी प्रति पेज प्रिंटिंग की लागत काफी कम होती है इसलिए मुनाफा ज्यादा होता है. साथ ही अन्य काम करने का मुनाफा अलग से.ये पढ़े -
- फ्लिप्कार्ट से पैसे कैसे कमाए
- धूपबत्ती का बिज़नस कैसे करे
- नर्सरी का बिज़नस कैसे करे
- कम पैसो में कौन सा बिज़नस करे
Photocopy & Lamination Business
Tags:
MAKE MONEY