Dhoopbatti Business | धूपबत्ती बनाने का बिज़नस कैसे करे

dhoopbatti business kaise kare
Dhoopbatti Business : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे लघु उद्योग (small business) के बारे में बताने वाले है जिसे आप अपने घर से ही काफी कम लागत में शुरू कर हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको बहुर अधिक पैसो की भी जरुरत नहीं पड़ती. हम बात कर रहे है Dhoopbatti ke business की.

Dhoopbatti Business |धूपबत्ती का बिज़नस कैसे शुरू करे 

धुपबत्ती एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल पूजा के लिए लगभग हर घर में किया जाता है. इसलिए बाज़ार में धूपबत्ती की काफी डिमांड है. धूपबत्ती की एक डिब्बी आपको 5 से 10 रूपए में मिलती है. धूपबत्ती बनाने का बिज़नस काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है और इसके लिए आपको ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं होगी.

also read : shutterstock se paise kaise kamaye

दोस्तों धूपबत्ती का बिज़नस आप घर से ही शुरू कर सकते है इसके लिए आपको कच्चा माल और पैकिंग के सामन की जरुरत होगी. कच्चा माल कहाँ मिलेगा इसकी जानकारी आप IndiaMart की वेबसाइट पर जाकर चेक और खरीद सकते है. कच्चे माल में आपको पहले से मिक्स पाउडर , सुगन्धित वगैरह की जरुरत होगी इसकी पूरी जानकारी आप इन्टरनेट पर सर्च कर जान सकते है.

धूपबत्ती (Dhoopbatti) कैसे बनाते है 

धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण आप किसी लघु उद्योग प्रशिक्षण संस्थान से ले सकते है या फिर ऑनलाइन YouTube videos देखकर भी सीख सकते है. धुप बत्ती आप हाथ से भी बना सकते है और मशीन लगाकर भी बना सकते है. तैयार माल को पैक करने के लिए आपको पॉलिथीन और कागज़ के डिब्बो की जरुरत होगी ये काम भी मशीन या हाथ से किया जा सकता है.

also read : photocopy business kaise kare

बिज़नस शुरू करने में कितनी लागत आएगी

 इस बिज़नस को आप काफी कम लागत तीस से चालीस हज़ार रूपए में शुरू कर सकते है. यदि आप हाथ से धुप बनाते है तोह लागत कम आएगी लेकिन अधिक और तेज उत्पादन के लिए अगर आप मशीन लेते है एक अच्छी मशीन करीब पचास हज़ार रूपए के आसपास मिलेगी इसकी मशीन की जानकारी भी आपको Indiamart की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

क्या इस बिज़नस के लिए लाइसेंस और GST नंबर लेना पड़ेगा 

अगर आप छोटे स्तर पर बिज़नस को कर रहे है तोह आपको शुरुआत अपना बिज़नस रजिस्टर्ड करने और GST नंबर की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर आप अपना ब्रांड नाम से इसे बेचना चाहते है तोह आप इसके लिए ट्रेड लाइसेंस रजिस्टर करना होगा और जीएसटी नंबर भी लेना होगा. इस बिज़नस में लगभग 20 से 25 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है. तैयार किये हुए माल को आप अपने आस-पास की दुकानों में दे सकते है डोर टू डोर भी बेच सकते है.

also read : nursery business kaise kare

दोस्तों ये थी जानकारी धुप बत्ती के व्यापार (Dhoopbatti Business) के बारे में जिसे आप काफी कम लागत से साथ शुरू कर सकते है.
और नया पुराने