OTP क्या होता है ? कहाँ - कहाँ होता है इसका उपयोग

otp kya hota hai

OTP ये शब्द तोह आपने भी सुना होगा आज के समय में OTP के जरिये आपके बहुत से काम आसानी से हो जाते है. लेकिन ये OTP होता क्या है इसका उपयोग कहाँ होता है इन्ही सब चीजो के बारे में हम इस पोस्ट में बात करने वाले है.

OTP होता क्या है ?

OTP एक 3 से 6 digit के code को कहाँ जाता है जिसका प्रयोग किसी काम को पूरा करने के लिए उपयोगकर्ता को वैध प्रमाणित करने के लिए होता है. OTP का पूरा नाम वन टाइम पासवर्ड होता है. इस कोड का उपयोग सिर्फ एक बार प्रयोग के लिए होता है आपको हर बार अपनी वैधता प्रमाणित करने के लिए नए कोड की जरुरत होगी. OTP एक निश्चित समय तक ही वैलिड रहता है वैलिडिटी पीरियड खत्म होने पर आपको नया OTP मंगाना पड़ेगा.

OTP Fullform – One Time Password

OTP कहाँ काम आता है 

OTP वैसे तोह बहुत सारी जगह काम आता है लेकिन रोजमर्रा की ज़िन्दगी में इसका सबसे ज्यादा प्रयोग जिन जगहों पर होता उन चीजो के बारे में हम आपको बताने वाले है –

1. Debit Card से online payment करने पर OTP का प्रयोग  

जैसा की आपको मालुम होगा कैशलेस पेमेंट का सबसे पॉपुलर तरीका डेबिट कार्ड से पेमेंट है आप इससे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी पेमेंट कर सकते है. डेबिट कार्ड से कोई भी transaction पूरा करने के लिए आपको बैंक की तरफ से भेजे गए OTP को वेरीफाई करना होता है बिना इसके आप transaction नहीं कर पाएंगे.

2. two Step Verification में OTP का प्रयोग

अपने किसी भी अकाउंट में यदि आप 2 step verification security feature का उपयोग करते है तोह आपके अकाउंट की सुरक्षा कई गुना तक बढ़ जाती है. 2 step verification में अपने किसी भी ऑनलाइन अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको login password के साथ ही एक OTP वेरिफिकेशन भी करना होता है ये OTP आपके registered mobile number या email address पर आता है जिसे वेरीफाई कर अपने अकाउंट में signin कर पाएंगे. दोहरी सिक्यूरिटी लेयर में यदि आपका पासवर्ड किसी को पता भी चल जाये तोह बिना OTP के वो आपको अकाउंट access नहीं कर पायेगा. google , facebook आपको 2 step verification की सुविधा देते है.

3. ATM Card का Green PIN generate करने में आता है काम 

अब जो आपको बैंक एटीएम कार्ड दिया जाता है उसमे आपको अलग से कोई पिन नहीं मिलता जिससे आप अपने कार्ड को activate कर सके अब आपको OTP वाला green pin generate कर अपना कार्ड एक्टिव करना होता है इससे आपको बहुत सुविधा है जैसे यदि आप अपना पासवर्ड भूल भी जाये तोह registered mobile number पर OTP के जरिये आसानी से नया पिन सेट कर सकते है पहले आपको इसके लिए बैंक जाना पड़ता था.

4. Password रिसेट करने में OTP का प्रयोग 

यदि आप अपने किसी भी अकाउंट जैसे gmail का password भूल गए है तोह इसे भी आप OTP के जरिये रिसेट कर सकते है. पासवर्ड भूल जाने पर OTP के जरिये आपकी identity verify की जाती है जिसके बाद आप नया password सेट कर सकते है.

OTP का इस्तेमाल कितना सुरक्षित 

OTP का इस्तेमाल करना बिलकुल सुरक्षित है यदि इसे सिर्फ आप अपने तक ही सिमित रखे. इस पासवर्ड को किसी के साथ भी साझा नहीं करना चाहिए यदि कभी इसे साझा करने की जरुरत पड़े तोह अच्छे से सोच विचार जरुर करले. वित्तीय लेन – देन करते वक़्त आपको विशेष सावधानी रखनी चाहिए.
और नया पुराने