इलाहाबाद बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये | Allahabad bank ATM Pin generate

allahabad bank atm card pin generate-change

Allahabad Bank ATM PIN Kaise Banaye 

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपना इलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाये या बदले. यदि आपको नहीं मालुम की एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाते और बदलते है तोह ये पोस्ट आपके लिए काफी मददगार होने वाली है. allahabad bank atm card activate kaise kare.

यदि आपने इलाहबाद बैंक का नया एटीएम कार्ड लिया है या फिर आपको उसका PIN change करना है तोह उसके लिए आपको किसी भी इलाहाबाद बैंक के एटीएम पर जाकर green pin generate करना होगा इस green pin का उपयोग कर ही आप आप अपने एटीएम को एक्टिव और पिन change कर पाएंगे.

इलाहबाद बैंक का एटीएम कार्ड कोई भी व्यक्ति बनवा सकता है. ये कार्ड पांच साल के लिए वैलिड होता है इसके बाद आपको इसे renew करवाना होगा. इलाहबाद एटीएम कार्ड का उपयोग लोकल और इंटरनेशनल साइट्स पर भी कर सकते है.

इलाहबाद बैंक एटीएम पिन कैसे बनाये 

अल्लाहाबाद बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए आपको अपना एटीएम कार्ड और बैंक में रजिस्टर्ड नंबर वाला फ़ोन लेकर किसी भी इलाहबाद बैंक के एटीएम मशीन पर जाना होगा. निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर आप कुछ ही देर में अपने कार्ड का पिन सेट कर सकते है.

Step 1 : इलाहबाद बैंक एटीएम कार्ड ग्रीन पिन कैसे बनाये 
  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी allahabad bank के atm पर जाये
  • अपना एटीएम कार्ड मशीन से insert करे
  • अब सामने स्क्रीन पर generate green pin के आप्शन को सेलेक्ट करे
  • इसके बाद Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करे continue करे
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जोकि 6 digit का होगा
  • यही आपका ग्रीन पिन है जिसकी जरुरत आपको अगले स्टेप में पड़ेगी.

Step 2 : इलाहबाद बैंक एटीएम कार्ड नया पिन कैसे सेट करे

  • अब आप एक बार अपना कार्ड मशीन में insert करे
  • इसके बाद Validate OTP को सेलेक्ट करे
  • अब आपको अपना OTP (ग्रीन पिन) डालने को बोला जायेगा यहाँ अपना 6 digit OTP दर्ज करे
  • इसके बाद आपको 4 digit का नया पिन डालना है
  • इस पिन को एक बार फिर re-enter कर कन्फर्म करे
बस अब आपका नया पिन सफलतापूर्वक बन जायेगा जिसका उपयोग कर आप पैसे निकाल सकते है.

तोह दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने इलाहबाद एटीएम कार्ड का पिन generate / change कर सकते है.

allahabad bank atm pin kaise banaye. allahabad bank green pin kaise banaye. allahabad bank atm pin change kaise kare.
और नया पुराने