SBI New Cheque Book Online Apply kaise kare

sbi cheque book apply kaise kare

SBI Cheque Book Apply : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की किस तरह आप अपनी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नयी चेक बुक के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यदि आपको भी नयी चेक बुक जारी करवानी है तोह आप इस नए तरीका का इस्तेमाल कर सकते है.

एसबीआई नयी चेक बुक ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे 

दोस्तों जैसा की आप जानते है आज के डिजिटल ज़माने में आपके अधिकतर काम आपके मोबाइल से ही हो जाते है. बैंकिंग के काम में भी मोबाइल का उपयोग होने लगा है. यदि आपका mobile number state bank of india में registered है या आप इसकी mobile banking का प्रयोग करते है तोह आप SBI की नयी cheque book अपने मोबाइल से ही order कर सकते है.

मोबाइल से आप दो तरीको से SBI cheque book के लिए अप्लाई कर सकते है
  • मोबाइल बैंकिंग द्वारा
  • SMS भेजकर
also read : SBI ATM Card activate कैसे करे 

1. मोबाइल बैंकिंग से एसबीआई चेक बुक अप्लाई कैसे करे

यदि आप SBI mobile banking app YONO का इस्तेमाल कर रहे है तोह आपके इसके जरिये cheque book request भेज सकते है.
  • सबसे पहले आप इस एप्प में login करे
  • लॉग इन होने के बाद ऑप्शन्स पर "Services Request" पर tap करे
  • अगली स्क्रीन पर "Cheque Related Services" क्लिक करे
  • इसके "Request Cheque Book" को सेलेक्ट करे
  • इसके बाद आपको अपना account number और number of leaves सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद अपना delivery address कन्फर्म करना है
  • इसके बाद new cheque book के लिए request send कर देनी है.

2. SMS भेजकर एसबीआई चेक बुक अप्लाई करे

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में alert message की सुविधा के लिए registered है तोह आप इसी मोबाइल से ही cheque book request भेज सकते है.
  • SMS के जरिये रिक्वेस्ट सेंड करने के लिए आप अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाए
  • मेसेज में आपको टाइप करना CHQREQ और इसे भेज देना है 09223588888 पर
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मेसेज मिलेगा जिसमे रेफ़रन्स नंबर लिखा होगा जैसे – CHQACC Y 3536337
  • इस मेसेज को ऊपर दिए नंबर पर फिर से भेज दे
  • इसके बाद आपकी request successfully सबमिट हो जाएगी.
also read : SBI CIF number  कैसे पता करे 


मोबाइल से आर्डर की गयी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नयी चेक बुक आपके रजिस्टर्ड पते पर दस से बारह दिन में आ जाएगी. यदि आपको मोबाइल से चेक बुक अप्लाई करने में कोई दिक्कत आ रही है तोह आप बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करे या फिर अपने बैंक ब्रांच में जाकर मैन्युअली अप्लाई कर दे.
और नया पुराने