SBI CIF Number Kaise Pata Kare | एसबीआई कस्टमर आईडी कैसे पता करे

sbi cif number kaise pata kare

SBI Customer ID (CIF Number) कैसे पता करे

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर्स अपना CIF number कैसे पता करे. यदि आप भी अपना एसबीआई सीआईएफ नंबर कैसे जाने सर्च कर रहे है तोह हमारी ये पोस्ट आपके लिए ही है.

SBI CIF Number क्या होता है ?

SBI CIF Number एक 11 डिजिट की संख्या होती है जोकि सभी अकाउंट होल्डर्स को जारी की जाती है. बैंक में खाता खुलवाते समय अकाउंट नंबर के साथ ये नंबर भी जारी कर दिया जाता है. SBI CIF Number का उपयोग हमे कई बैंकिंग काम जैसे - नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर करने के समय जरुरत पड़ती है.

Internet Banking से SBI CIF Number कैसे पता करे

यदि आप State Bank of India की net banking service का उपयोग कर रहे है तोह आप इससे अपना सीआईएफ नंबर जान सकते है. आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करे. अब "My Account & Profile" के आप्शन में जाए इसके बाद "Select your segment" के आप्शन पर जाए. यहाँ आप अपना CIF नंबर देख सकते है.

Yono Mobile App से SBI CIF Number कैसे पता करे

एसबीआई की योनो मोबाइल एप्प के द्वारा भी आप अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते है.
  • योनो एप्प में लॉग इन करे और "Services" के आप्शन पर जाए
  • अगले स्टेप में "Online Nomination" के आप्शन पर जाए
  • इसके बाद "Type of Acccount" में "Transaction Account" सेलेक्ट करे
  • "Select Account" में अपना account number select कर ले
  • इसके नीचे आपको अपना CIF Number दिखाई देगा

Passbook से SBI Customer ID नंबर पता करे

State Bank of India की पासबुक के पहले पेज पर जहाँ आपका नाम , अकाउंट नंबर और पता वगैरह प्रिंट होता उसी पेज CIF number भी छपा होता है. इसलिए सबसे पहले आप अपनी पासबुक में ही इसकी तलाश करे. यदि पासबुक में सीआईएफ नहीं लिखा है तोह दुसरे तरीको का उपयोग करे.

SBI Branch से CIF Number जाने

आप अपनी State Bank of India की ब्रांच में जाकर भी अपना CIF नंबर की जानकारी ले सकते है. इसके लिए आप अपनी पासबुक लेकर बैंक अधिकारी के पास जाए और उनसे सीआईएफ नंबर की जानकरी के लिए कहे. वो कंप्यूटर पर देख के आपको जानकारी उपलब्ध करा देंगे.

कस्टमर केयर को कॉल कर पता करे -

State Bank of India के कस्टमर केयर नंबर को कॉल कर भी आप अपना SBI CIF Number जान सकते है. बैंक के नंबर पर कॉल कर कस्टमर केयर ऑफिसर से बात करने पर आपसे अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसके बाद आप इनसे अपना सीआईएफ के बारे में पूछ सकते है.

SBI Customer Care Number - 1800 112 211 , 1800 425 3800


तोह दोस्तों इस तरह आप ऊपर दिए विभिन्न तरीको से अपना SBI CIF Number पता कर सकते है. उम्मीद है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से सम्बंधित ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.
और नया पुराने