WhatsApp train pnr status check कैसे करे - हिंदी में जानकारी

whatsapp train pnr status check

WhatsApp train pnr status check : दोस्तों वैसे तोह Train PNR status आप railway की वेबसाइट पर जाकर check कर सकते है. लेकिन WhatsApp के users की संख्या को देखते हुए makemytrip ने हाल ही में एक नया फीचर लांच किया है जिसमे आप WhatsApp पर अपने rail ticket का PNR status check कर सकते है.

WhatsApp train pnr status check कैसे करे 

WhatsApp users अब सिर्फ एक message send करके अपना PNR status की जानकारी तुरंत अपने मोबाइल पर पा सकते है. MakeMyTrip ने IRCTC ( Indian Railways Catering and Tourism Corporation) के साथ मिलकर रेल यात्रियों को उनका PNR status और live train status जानने के लिए इस whatsapp सेवा की शुरुआत की है. अब आपको IRCTC की वेबसाइट या Rail connect app पर अपना स्टेटस जानने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. 


Whatsapp पर Train PNR Status Check करने का तरीका 

सबसे पहले आप अपने फ़ोन पर makemytrip का WhatsApp number - 7349389104 save कर ले.
अब अपना स्टेटस चेक करने के लिए message box में टाइप करे PNR < स्पेस > PNR number. जैसे- PNR 7896969696 और इस भेज दे नीचे दिए गए makemytrip नंबर पर.

PNR Status Check WhatsApp number – 7349389104

कुछ ही देर में आपको अपने ट्रेन टिकेट बुकिंग की सारी डिटेल पता चल जाएगी. इस message में आपको सारी जानकारी जैसे – train number , booking status , current status और charting status की जानकारी मिल जाएगी.

Makemytrip की WhatsApp सेवा बिलकुल फ्री है. Message reply होने में कभी कभार देरी भी हो सकती है क्यों की ये सारी जानकारी आपको IRCTC के सर्वर के जरिये पहुचाई जाती है. ये सेवा whatsapp business api feature के कारण संभव हो पाई है.

also read : अपना rail ticket दुसरे के नाम पर transfer कैसे करे 

Train PNR Status check करने का अन्य तरीका 

IRCTC की वेबसाइट पर pnr status check के option पर डायरेक्ट जाकर भी आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है.

SMS के जरिये - आप 139 पर अपना PNR number send कर status पता कर सकते है.


उम्मीद है whatsapp train status check की जानकारी आपके जरुर काम आई होगी. यदि आप whatsapp user है तोह makemytrip का नंबर अपने फ़ोन में जरुर save करले.
और नया पुराने