SBI ATM Card activate कैसे करे 3 तरीके


एसबीआई एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे हिंदी में जानकारी

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड को एक्टिवेट कैसे करते है. यदि आप भी इस बारे में जानना चाहते है तोह ये पोस्ट आपके लिए ही है.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने सभी कस्टमर्स को एटीएम कार्ड जारी करवाने की सुविधा देता है यदि आपने भी नया एटीएम कार्ड लिया है तोह उसका इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको इसे एक्टिवेट करना होगा. पहले आपको एसबीआई की तरफ से जो डेबिट एटीएम कार्ड मिलता था उसमे साथ में पिन भी दिया जाता है लेकिन अब आपको अलग से कोई पिन नहीं मिलता है. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से अपना एसबीआई एटीएम कार्ड चालू करना होगा.

स्टेट बैंक एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के कई तरीके है जिनके बारे में हम आपको यहाँ बताने वाले है इसमें SMS के जरिये, IVR call के माध्यम और एटीएम मशीन पर जाकर कार्ड एक्टिवेट किया जा सकता है. नए कार्ड को एक्टिव करने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरुरत होगी क्यूंकि इसी पर आपको एक code या पिन भेजा जाता है जिसकी मदद से आपको नया पिन बनाना होता है इसके बाद आप अपने कार्ड का इस्तेमाल पैसा निकलने और POS payments के लये कर सकते है.

Also read :

SBI ATM Card Pin Change kaise kare
SBI net banking ke liye online register kaise kare
SBI new cheque book apply kaise kare


How to activate new State Bank of India ATM card


1. IVR Call के माध्यम से एटीएम कार्ड एक्टिवेट करे

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800112211 या 18004253800 पर कॉल करे
  • अपने एटीएम कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी दर्ज करे
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक code प्राप्त होगा
  • अब आपको एसबीआई एटीएम पर जाना है
  • कार्ड मशीन में insert कर मोबाइल पर आये पिन को दर्ज करे
  • एक नया पिन बना ले
  • अब आप अपने कार्ड का उपयोग शुरू कर सकते है

2. SMS के द्वारा SBI ATM Card एक्टिवेट करे

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले फ़ोन के मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करे
  • PIN<space>Last 4 digits of Debit Card<space>Last 4 digit of bank account number.
  • इस मेसेज को send कर दे 567676 पर
  • example - PIN 1234 6789 & send to 567676
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 4 digit code प्राप्त होगा जोकि 24 घंटे के लिए वालिद होता है.
  • अब आपको अपने नजदीक के SBI ATM पर जाना है.
  • मशीन में कार्ड insert करे और मोबाइल पर आये हुए code को दर्ज करे
  • अब एक नया पिन बना ले
  • इसके बाद आप अपने एसबीआई कार्ड का उपयोग शुरू कर सकते है.

3. एटीएम मशीन से एसबीआई कार्ड एक्टिवेट करे

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम पर जाये
  • अपना कार्ड insert करे generate the pin के आप्शन को सेलेक्ट करे
  • अपना account number और mobile number दर्ज करे
  • आपके registered mobile number पर एक code आएगा
  • इस कोड की मदद से एक नया पिन बनाले
  • इसके बाद आपका कार्ड activate हो जायेगा

तोह दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से अपना नया स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सकते है. उम्मीद है ये पोस्ट जरुर आपके लिए उपयोगी साबित हुयी होगी ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद !
और नया पुराने