SBI ATM-Debit card activate और pin generate कैसे करे


SBI ATM-Debit Card Activate : दोस्तों आज की इस इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की naye sbi atm debit card ko online activate kaise karte hai. यदि आपने भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का नया एटीएम कार्ड बनवाया है और आपको नहीं मालुम की इसे online कैसे activate करते है तोह आप ये पोस्ट पूरी पढ़े.

SBI ATM-Debit Card Activate Kaise Kare

SBI द्वारा जारी new Debit Card को इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसे activate करना पड़ता है उसके बाद ही आप इसका इस्तेमाल पैसे निकालने या online payments के लिए कर सकते है. State Bank of India के Debit Card activate करने का सबसे आसान तरीका है आप इसे एसबीआई के ATM पर जाकर active कर सकते है. लेकिन यदि आप State Bank of India की नेट banking service का इस्तेंमाल करते है तोह ये काम आप घर बैठे online ही कर सकते है.

SBI ATM card activate और pin generate कैसे करे 

SBI Net Banking के द्वारा ATM-Debit card active करने का तरीका एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे
  • सबसे पहले आप अपने mobile या computer के safe browser (google chrome or mozilla firefox etc.) में SBI net banking वेबसाइट https://www.onlinesbi.com को ओपन करे.
  • साईट पर अपना User ID और Password डालकर log in करे.
  • अब सामने पेज पर ऊपर आपको "E-Services" का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद "ATM Card Services" के आप्शन पर क्लिक करे और फिर "New ATM activation" पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर आपको अपना bank account number सेलेक्ट करना है और नए ATM Card का 16 digit number  भी दर्ज करे.
  • इसके बाद activate पर क्लिक करे और एक बार फिर confirm करे.
  • अब आपके registered mobile number पर एक One Time Password (OTP) आएगा.
  • इस OTP को "Enter high security password" के सामने वाले बॉक्स में दर्ज कर confirm पर क्लिक करे.
  • बस अब आपका नया SBI ATM-Debit Card activate हो चूका है.
  • आप एक नया 4 digit m-pin बनाने के लिए आप ATM Card Services  में ATM PIN Generation वाले आप्शन को सेलेक्ट कर नया पिन बना ले.
State Bank of India अपने सभी कस्टमर्स को internet banking service की सुविधा देता है. net banking के जरिये आप सिर्फ अपना ATM-Debit Card ही activate नहीं कर सकते बल्कि और भी बहुत से काम online ही निपटा सकते है.

तोह दोस्तों इस तरह आप अपना State Bank of India का ATM-Debit Card online activate कर सकते है और यही से उसे manage भी कर सकते है.

और नया पुराने